जीएसटी टीम भिलाई पहुंचते ही भागा गुटखा कारोबारी

दो घंटे से गोदाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही टीम, अब गोदाम होगा सील भिलाई नगर, 22 मार्च।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत कैम्प-2 में गुटखा कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी टीम ने छापा मारा है। छापे के पहले ही संबंधित गोदाम संचालक भाग निकला है। दो घंटे से गोदाम खोलने का इंतजार कर रही टीम अब गोदाम को सील करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि एक बडे़ गुटखा कारोबारी के सब डीलर ने कैम्प-2 क्षेत्र में गोदाम किराया से लेकर यहां होली के चलते बड़े स्टाक को रखा हुआ था। जीएसटी टीम को इसकी शिकायत मिलते ही फौरन आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टीम पहुंचने के पहले गोदाम का प्रबंधक मौजूद था मगर कुछ देर पहले ही वह निकल गया। गोदाम का मालिक भी फोन बंद कर निकल गया है। मकान मालिक से जानकारी लेने पर सभी का फोन बंद बता रहा है। सूचना भिजवा कर पिछले दो घंटे से टीम गोदाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही। बताया जा रहा है कि टीम अब गोदाम सील करने का निर्णय ले चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना बाद गोदाम को कुछ देर में सील किया जाएगा।

जीएसटी टीम भिलाई पहुंचते ही भागा गुटखा कारोबारी
दो घंटे से गोदाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही टीम, अब गोदाम होगा सील भिलाई नगर, 22 मार्च।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत कैम्प-2 में गुटखा कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी टीम ने छापा मारा है। छापे के पहले ही संबंधित गोदाम संचालक भाग निकला है। दो घंटे से गोदाम खोलने का इंतजार कर रही टीम अब गोदाम को सील करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि एक बडे़ गुटखा कारोबारी के सब डीलर ने कैम्प-2 क्षेत्र में गोदाम किराया से लेकर यहां होली के चलते बड़े स्टाक को रखा हुआ था। जीएसटी टीम को इसकी शिकायत मिलते ही फौरन आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टीम पहुंचने के पहले गोदाम का प्रबंधक मौजूद था मगर कुछ देर पहले ही वह निकल गया। गोदाम का मालिक भी फोन बंद कर निकल गया है। मकान मालिक से जानकारी लेने पर सभी का फोन बंद बता रहा है। सूचना भिजवा कर पिछले दो घंटे से टीम गोदाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही। बताया जा रहा है कि टीम अब गोदाम सील करने का निर्णय ले चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना बाद गोदाम को कुछ देर में सील किया जाएगा।