बैतूल-सारणी मार्ग पर सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत:घोड़ाडोंगरी टोल प्लाजा के पास हुई घटना; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बैतूल-सारणी मार्ग पर घोड़ाडोंगरी टोल प्लाजा के पास एक दुर्घटना में 35 साल के इंजीनियर की मौत हो गई। बुधवार-गुरुवार की देर रात को ये हादसा हुआ। मृतक राहुल चंदेलकर अपनी बाइक से जा रहे थे। टोल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टोल कर्मचारियों ने घायल राहुल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घोड़ाडोंगरी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। एटीएम कस्टोडियन के पद पर काम करते थे राहुल सिस्को कंपनी में एटीएम कस्टोडियन के पद पर कार्यरत थे। फिलहाल वे प्राइवेट जॉब कर रहे थे। वे अविवाहित थे और दो भाइयों में छोटे थे। रात करीब 1 बजे परिजनों को अस्पताल से दुर्घटना की सूचना दी गई। राहुल को छाती में गंभीर चोटें आई थीं। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले की मर्ग डायरी रानीपुर पुलिस को भेजी जाएगी।
Thu, 11 Sep 2025 06:29:10 +0000
बड़वानी के डेब नदी में डूबने से युवक की मौत:नहाते समय गहरे पानी में गया, 16 घंटे बाद मिला शव
बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। डेब नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रसवां डेब निवासी साजन पिता गिरधारी के रूप में हुई है। बुधवार शाम को साजन नदी में नहाने उतरा था। वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की। रात होने और अंधेरा बढ़ने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। करीब 10:30 बजे एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली और साजन का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अंजड सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंजड़ थाने के प्रधान आरक्षक रविन्द्र चौहान के अनुसार, पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Thu, 11 Sep 2025 06:29:10 +0000
सीधी के सोन वन्य अभयारण्य में नर घड़ियाल की मौत:चंबल से लाए गए घड़ियाल का रेस्क्यू; 132 नवजात बच्चों की सुरक्षा चिंताजनक
सीधी जिले के सोन घड़ियाल अभयारण्य में चंबल से लाए गए एक नर घड़ियाल की मौत हो गई है। यह घड़ियाल जोगदह घाट से तेज बहाव में बह गया था। विभागीय टीम ने चोपन क्षेत्र के अघोरी किला के पास से इसे रेस्क्यू किया। विशेष वाहन से अभयारण्य लाने के बाद इसकी मौत हो गई। अभयारण्य में 5 मादा घड़ियालों से 132 बच्चों का जन्म इस घटना ने वन विभाग और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अभयारण्य में 5 मादा घड़ियालों से 132 बच्चों का जन्म हुआ है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में घड़ियाल के बच्चे पैदा हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार घड़ियालों की विलुप्त होती प्रजाति को बचाना चुनौतीपूर्ण है। नवजात बच्चों में से मात्र 2 प्रतिशत ही जीवित रह पाते हैं। हैचरी सुविधा होने पर यह प्रतिशत बढ़ जाता है। चंबल में यह सुविधा उपलब्ध है। सोन घड़ियाल अभयारण्य में अभी तक हैचरी की व्यवस्था नहीं है। इससे नवजात बच्चों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। वन विभाग ने जल्द ही यहां हैचरी स्थापित करने की योजना बनाई है। फिलहाल नर घड़ियाल की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
Thu, 11 Sep 2025 06:29:07 +0000
सीधी के तेंदुआ गांव में मजदूर पर डंडों से हमला:ईट-भट्टे पर काम करने वाले तीन मजदूरों ने की मारपीट; मामले में जांच शुरू
सीधी जिले के तेंदुआ गांव में एक मारपीट की घटना सामने आई है। शनिवार शाम करीब 4 बजे स्थानीय ईट-भट्टे पर काम करने वाले तीन मजदूरों ने अपने साथी रज्जन कोरी की डंडों से पिटाई कर दी। मजदूरों में विवाद के बाद हुई मारपीट घटना का वीडियो सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर सामने आया। ग्रामीण सत्यवान रावत के अनुसार, आंध्रप्रदेश से आए तीन मजदूर और रज्जन कोरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि रज्जन ने पहले गाली-गलौज की। इसके बाद तीनों मजदूरों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थाना प्रभारी जमोड़ी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित रज्जन कोरी ने रविवार शाम को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं गांव की शांति व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। उन्होंने दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है।
Mon, 08 Sep 2025 06:15:39 +0000
सरकारी स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए मिले पैसे:धार में 1 लाख 75 हजार बच्चों के खातों में पहुंचे; 5 हजार का डाटा अधूरा
धार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए सरकार की ओर से सीधे उनके खातों में राशि भेज दी गई है। यह राशि कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को मिली है। डीपीसी कार्यालय के अनुसार, जिले में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में कुल 1 लाख 87 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनमें से 1 लाख 75 हजार विद्यार्थियों के खातों में यूनिफॉर्म की राशि जमा कर दी गई है। लगभग 5 हजार विद्यार्थियों के बैंक खाते अपडेट नहीं होने के कारण उन्हें राशि का भुगतान बाद में किया जाएगा। अब अभिभावक अपने बच्चों के लिए अपनी पसंद की यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे। सरकार ने सिंगल क्लिक के माध्यम से यह राशि सीधे विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर की है। इससे चालू शिक्षा सत्र में यूनिफॉर्म की राशि के लिए विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है।
Mon, 08 Sep 2025 06:15:38 +0000
थांदला में नाबालिग का शव पद्मावती नदी में मिला:तीन दिन से लापता 17 साल था लड़का, शरीर पर चोट के निशान
झाबुआ के थांदला में पद्मावती नदी से 17 वर्षीय लड़के का शव सोमवार सुबह मिला है। रुंडीपाड़ा डेम के पास मिले शव की पहचान राजापूरा थांदला निवासी आकाश खराड़ी के रूप में हुई है। आकाश 5 सितंबर की रात से लापता था। उसके साथ उसका मामा का बेटा जितेंद्र (29) भी लापता है। परिजनों ने थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आकाश नाबालिग होने के कारण पुलिस ने धारा 137(2)BNSS के तहत अपराध दर्ज किया था। टीआई अशोक कनेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मौत डूबने से हुई है या हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जितेंद्र की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से डेम और नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है। आसपास के गांवों में भी तलाशी अभियान चल रहा है।
Mon, 08 Sep 2025 06:15:38 +0000
नर्मदापुरम में बारिश का दौर थमा, मौसम साफ धूप खिली:अब तक 89.5 फीसदी पानी गिरा, बनखेड़ी में सबसे ज्यादा
नर्मदापुरम समेत मध्यप्रदेश में दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। सोमवार सुबह से तेज धूप के साथ मौसम साफ रहा। रविवार को भी दिनभर मौसम साफ और सुखद बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार वदर सिस्टम कमजोर होने के कारण अगले एक-दो दिन जिले में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक जिले में औसतन 48.56 इंच यानी सामान्य बारिश का 89.5 प्रतिशत पानी गिर चुका है। जबकि सामान्य औसत 54 इंच है। 30 सितंबर तक औसतन 54 इंच बारिश होती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बनखेड़ी में 17.56 इंच अधिक बारिश हुई है। जिले में मानसून 18 जून को पहुंचा था। जून में करीब 5 इंच, जुलाई में 29.5 इंच औसतन बारिश हुई। अगस्त के पहले 15 दिन बारिश थमी रही, उसके बाद तीसरे सप्ताह में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले में सबसे ज्यादा पचमढ़ी, बनखेड़ी में गिरा पानी इस वर्ष सबसे अधिक बारिश पचमढ़ी में 66.17 इंच दर्ज हुई। बनखेड़ी में 58.17 इंच, नर्मदापुरम 52.19 इंच, इटारसी 46 इंच, सिवनी मालवा 41.41 इंच, माखननगर 31.45 इंच, सोहागपुर 50.55 इंच, पिपरिया 51.74 इंच और डोलरिया में 39.31 इंच पानी गिरा। बारिश थमने से मिली राहत, उमस से परेशानी बारिश थमने से किसानों और लोगों को पानी की समस्या में राहत मिली है। लेकिन तेज धूप और उमस के कारण लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Mon, 08 Sep 2025 06:15:37 +0000
विदिशा के शेरपुरा में चोरी की हैट्रिक:पहले क्लिनिक से 65 हजार, फिर लाइब्रेरी से मोबाइल चुराया; तीसरी रात में पकड़ाया आरोपी
विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरपुरा में लगातार तीन रातों में चोरी की वारदातें हुईं। पहली रात एक निजी क्लिनिक से चोर ने 65 हजार रुपए चुराए। दूसरी रात लाइब्रेरी से फोन की चोरी की। लेकिन तीसरी रात लोगों ने उसे पकड़ लिया। अब आरोपी पुलिस की हिरासत में है। प्राइवेट क्लिनिक में गेट फांदकर घुसा पहली रात चोर एक प्राइवेट क्लिनिक में गेट फांदकर घुसा। उसने कैश काउंटर से दो लिफाफे चोरी किए, जिनमें 30 हजार और 35 हजार रुपए थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। तीसरी रात पकड़ा गया चोर दूसरी रात चोर मोहल्ले की लाइब्रेरी में घुसा। वहां से उसने एक छात्र का मोबाइल फोन चुरा लिया। लाइब्रेरी संचालक गजराज ने बताया कि चोर ने ऑफिस में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन वहां ताला लगे होने की वजह से चोरी नहीं हुई। तीसरी रात को पकड़ाया तीसरी रात को फिर चोर मोहल्ले में दाखिल हुआ, लेकिन इस बार लोगों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि संजय अग्रवाल को बुलाया। संजय अग्रवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। लोग बोले- पुलिस कार्रवाई करती तो चोरियां नहीं होती संजय अग्रवाल का आरोप है कि पुलिस चोरों को पकड़ने के कुछ समय बाद ही छोड़ देती है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो लगातार चोरियां नहीं होतीं। पकड़ा गया आरोपी नशे की हालत में था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Sat, 30 Aug 2025 06:32:49 +0000
सीएम के कार्यक्रम के पहले अवैध शराब पर कार्रवाई:छतरपुर में 46 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त; 4500 किलो महुआ लाहन भी नष्ट किया
सीएम मोहन यादव के शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शुक्रवार शाम आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। शनिवार सुबह इसका वीडियो सामने आया, जिसमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ और इमलिया स्थित कबूतरा डेरे पर छापा मारते हुए टीम नजर आई। एमपी-यूपी बॉर्डर पर अवैध शराब का नेटवर्क आबकारी टीम ने छापा मारकर करीब 4500 किलो महुआ लाहन और कई मदिरा निर्माण की भट्टियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही 46 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए। स्थानीय लोगों की नाराजगी, जागरूकता की मांग ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। हाल ही में परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी बीमार हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक सीमित न रहे, बल्कि इलाके में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाएं, रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएं और बच्चों को नशे की लत से बचाने के प्रयास किए जाएं। बार-बार कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रही अवैध शराब सहायक आबकारी आयुक्त भीमराव वैद्य ने बताया कि यह इलाका एमपी-यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। विभाग द्वारा हर दो-तीन महीने में कार्रवाई की जाती है, शराब और भट्टियां नष्ट की जाती हैं, लेकिन लोग बार-बार फिर से इसी धंधे में जुट जाते हैं। टीम में शामिल रहे ये अधिकारी इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अजय वर्मा, गजेंद्र यादव, राजेंद्र बिलावर, मुख्य आरक्षक रामनरेश वर्मा, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अनुज सिंह, सोहिल खान, नरेंद्र दुबे और फूलसिंह शामिल रहे।
Sat, 30 Aug 2025 06:32:49 +0000
सीहोर हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने किया प्रदर्शन:निर्माण सामग्री को लेकर हुआ था विवाद, जांच में मामला गलतफहमी का निकला
सीहोर के बृजेश नगर में हायर सेकेंडरी स्कूल के निर्माणाधीन भवन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। छात्राओं ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पीआईयू विभाग के कार्यपालन यंत्री कपिल देव त्यागी ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने सब इंजीनियर और ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा। स्कूल में 1 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जांच में सामने आया कि यह एक गलतफहमी का मामला था। तीन दिन पहले डाली गई छत की सेंटिंग नहीं हटाई जा रही थी, बल्कि उसके साइड में लगे बीम का सामान हटाया जा रहा था। इस बीच ठेकेदार ने एक अलग मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ज्ञान सिंह राठौर नाम का व्यक्ति दो दिन पहले स्कूल पहुंचा और स्टील व सीमेंट की मांग करने लगा। मना करने पर उसने मंत्री का खास होने की धमकी दी। आरोप है कि उसने सुपरवाइजर को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो भी मौजूद है।
Sat, 30 Aug 2025 06:32:48 +0000