मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, तीन दिन तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चला

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा 24 मई। नारायणपुर और बीजापुर के के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए, वहीं पुलिस द्वारा नक्सली ट्रेनिंग कैंप को धराशायी कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय नें मीडिया को जानकारी में बताया कि पुलिस को बीजापुर और नारायणपुर के सीमांत इलाके में नक्सली लीडरों के आवा - जाही की सूचना मिली थी। इनमें प्लाटून 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के शीर्ष नक्सली प्रमुख रूप से शामिल थे। इस सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर से संयुक्त पुलिस टीमें रवाना की गई। इनमें जिला आरक्षी बल, बस्तर फाइटर और एसटीएफ - दंतेवाड़ा नारायणपुर और बीजापुर कि संयुक्त टीमें शामिल थी। पुलिस टीमों के अति संवेदनशील रेकावाया इलाके में पहुंचने पर विगत गुरुवार को नक्सलियों नें गोलीबारी की। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। गोलीबारी बंद होने के उपरांत घटनास्थल की तलाशी ली गई। जिसमें सात नक्सली मारे गए। लौटते सुरक्षा बलों पर हमला मुठभेड़ के दूसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षा बलों में वापसी की द्वारा वापसी की गई इस दौरान भी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की पुलिस द्वारा जो अभी कार्यवाही की गई गोलीबारी बंद होने के उपरांत घटनास्थल की तलाशी ली गई जिसमें एक नक्सली का शव मिला। पुलिस द्वारा मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन जल शक्ति के अंतर्गत तीन दिनों तक नक्सली ऑपरेशन चला। ऑपरेशन के उपरांत पुलिस बल द्वारा रेकावाया इलाके में अस्थाई नक्सली कैंप धराशायी कर दिया गया। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गोला बारूद की बड़ी खेत बरामद की गई, इसमें 303 बोर की एक बंदूक, 315 बोर की एक बंदूक, 12 बोर की दो बंदूके, 3 एसबीएमएल, सात बीजीएल सेल, डेटोनेटर और टिफिन बम प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त बड़ी मात्रा में नक्सली उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की गई है।

मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, तीन दिन तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चला
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा 24 मई। नारायणपुर और बीजापुर के के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए, वहीं पुलिस द्वारा नक्सली ट्रेनिंग कैंप को धराशायी कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय नें मीडिया को जानकारी में बताया कि पुलिस को बीजापुर और नारायणपुर के सीमांत इलाके में नक्सली लीडरों के आवा - जाही की सूचना मिली थी। इनमें प्लाटून 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के शीर्ष नक्सली प्रमुख रूप से शामिल थे। इस सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर से संयुक्त पुलिस टीमें रवाना की गई। इनमें जिला आरक्षी बल, बस्तर फाइटर और एसटीएफ - दंतेवाड़ा नारायणपुर और बीजापुर कि संयुक्त टीमें शामिल थी। पुलिस टीमों के अति संवेदनशील रेकावाया इलाके में पहुंचने पर विगत गुरुवार को नक्सलियों नें गोलीबारी की। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। गोलीबारी बंद होने के उपरांत घटनास्थल की तलाशी ली गई। जिसमें सात नक्सली मारे गए। लौटते सुरक्षा बलों पर हमला मुठभेड़ के दूसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षा बलों में वापसी की द्वारा वापसी की गई इस दौरान भी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की पुलिस द्वारा जो अभी कार्यवाही की गई गोलीबारी बंद होने के उपरांत घटनास्थल की तलाशी ली गई जिसमें एक नक्सली का शव मिला। पुलिस द्वारा मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन जल शक्ति के अंतर्गत तीन दिनों तक नक्सली ऑपरेशन चला। ऑपरेशन के उपरांत पुलिस बल द्वारा रेकावाया इलाके में अस्थाई नक्सली कैंप धराशायी कर दिया गया। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गोला बारूद की बड़ी खेत बरामद की गई, इसमें 303 बोर की एक बंदूक, 315 बोर की एक बंदूक, 12 बोर की दो बंदूके, 3 एसबीएमएल, सात बीजीएल सेल, डेटोनेटर और टिफिन बम प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त बड़ी मात्रा में नक्सली उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की गई है।