अस्पताल में न डॉक्टर थे न स्टाफ, मरीज की मौत

hospital

अस्पताल में न डॉक्टर थे न स्टाफ, मरीज की मौत

कार्रवाई के लिए कलेक्टर से अनुशंसा करेंगे-एसडीएम केशकाल, 12 अगस्त। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहीगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमतरी निवासी टिकेश्वर कुमार मोटरसाइकिल से कोंडागांव की ओर जा रहा था। बहीगांव पहुंचते ही उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जब वो उपचार करवाने बहीगांव के अस्पताल पहुंचा तो वहां न तो कोई डॉक्टर था न कोई अन्य स्टाफ। लगभग 10-15 मिनट तड़पने के बाद उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जैसे ही केशकाल एसडीएम अंकित चौहान को इस लापरवाही की सूचना मिली उन्होंने तत्काल बहीगांव अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया। साथ ही जिन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनका बयान भी दर्ज किया। बीएमओ के निर्देशों का भी हुआ उल्लंघन इस संबंध में केशकाल बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण एक मरीज के मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मैंने लिखित रूप से निर्देश भी जारी किया था कि बिना पूर्व सूचना के कोई स्टाफ मुख्यालय से बाहर न जाए, लेकिन आदेश के बावजूद ऐसी लापरवाही सामने आई है। इसमें जिस जिस स्टाफ की लापरवाही है उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए हम उच्च अधिकारियों को पत्राचार करेंगे। ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर मैंने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। निरीक्षण में यह देखा गया कि अस्पताल स्टाफ के द्वारा ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही ड्यूटी में लगे डॉक्टर सी.एस मण्डावी भी मुख्यालय में मौजूद नहीं थे। ऐसे लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर से अनुशंसा की जाएगी।