कार से गांजा तस्करी, यूपी का एक बंदी

jagtachhattisgarh

कार से गांजा तस्करी, यूपी का एक बंदी

कोण्डागांव, 11 जून। कार में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के कब्जे से 27.070 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 2 लाख 70 हजार 700 रूपये एवं कार जब्त किया गया। नव पदस्थ थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में चेक पोस्ट लगाकर चेक की जाती रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की कार क्रमांक डीएल-7-सीएन-9327 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना केशकाल एन.एच. 30 मेन रोड में थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी दौरान एक लाल रंग की स्वीफ्ट कार में एक व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचा, जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। उसके वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 27.070 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। कीमत करीब 2 लाख 70 हजार 700 सौ रूपये एवं स्वीफ्ट कार किमती लगभग 5 लाख कुल किमती सात लाख सत्तर हजार सात सौ रूपये को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी सलमान खान को 10 जून को गिरफ्तार किया गया।