गुरू अर्जुन देव का शहीद दिवस, राहगीरों को शरबत वितरित

jagtachhattisgarh

गुरू अर्जुन देव का शहीद दिवस, राहगीरों को शरबत वितरित

बचेली, 11 जून। सिख समाज के पांचवें गुरू अर्जुन देव की शहादत दिवस पर सोमवार को नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजरंग चैक पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इससे पूर्व गुरूद्वारा में सुखमनी जी का पाठ किया गया, शबद कीर्तन के बाद अरदास की गई, फिर ठंडे शरबत व चना का वितरण किया गया। सेवादार सुखविंदर सिंह ने बताया कि गुरू अर्जुन देव ने मानवता की खातिर अपना बलिदान दिया था, उन्हें शहीदों का सरताज कहा जाता है। 30 मई 1606 में लोहे की गर्म तवे पर बिठाकर शहीद किया गया था। आध्यात्मिक जगत में गुरू जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इस दौरान सुखविंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, राजू सिंह, वरूण सोनी, रविंदर सिंह व सीआईएसएफ के जवानो व अन्य सेवादार मौजूद रहे।