जेजेएम के अधूरे काम जोन 4-6 के वार्डों में फिर पानी टैंकर

वार्ड 49-50 में विकसित भारत शिविर छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 14 फरवरी। महापौर एजाज ढेबर ने आज जोन 4 और जोन 6 कार्यालयों में कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। ढेबर ने जोन कमिश्नरों, पार्षदों के सुझावों पर गर्मी में पेयजल वितरण व्यवस्था बेहतर बनाये रखने जुट जाने कहा. . महापौर ने जोन 6 जोन कमिश्नर को पार्षदों के सुझाव पर जोन के तहत एमआर कॉलोनी, टिकरापारा, महामाया मन्दिर क्षेत्र में गर्मी में पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ? महापौर ने जोन 4 के वार्डों में सडक़ बत्ती व्यवस्था, सफाई करवाने का सुझाव दिया है.महापौर ने वार्डों में मॉनिटरिंग कर अमृत मिशन के शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने एवं व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार पेयजल व्यवस्था के वार्डों में गर्मी में सुचारु संचालन हेतु पेयजल टैंकरों की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करवाने कहा है। गर्मी के पूर्व जलसंकट की समस्या को दूर करवाने अमृत मिशन की टीम के साथ शीघ्र सभी वार्डों का संयुक्त सर्वे करवाकर यथासम्भव निदान करवाना सुनिश्चित करने कहा है. बैठक में सभापति एवं जोन 4 पदेन अध्यक्ष प्रमोद दुबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य श्री समीर अख्तर, आकाश तिवारी, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, चंद्रपाल धनगर गुड्डू , पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कन्दोई, जोन 4जोन कमिश्नर राकेश शर्मा , जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास, अतुल चोपड़ा , राजस्व अधिकारी बलदाऊ वर्मा सहित जोन 4 एवं जोन 6 के सम्बंधित अधिकारी उपस्थिति रहे। रायपुरघासीदास वार्ड क्रमांक 49 की सिंधी धर्मषाला गली नंबर 5 एवं रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 की सिंधी धर्मशाला बजाज कालोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का शिविर दिन की पहली एवं दूसरी पाली में लगाया गया। शिविर की व्यवस्था का अवलोकन नगर निगम की वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा ने पूर्व पार्षद श्री लीलाधर चंद्राकर, जोन 10 जोन कमिशनर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियंता आशीष शुक्ला, सहायक अभियंता फत्ते लाल साहू एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। शिविर में राज्य शासन की महतारी वंदन योजना का स्टाल लगाया गया, जिसमें दोनो वार्डो में पात्र 108 महिलाओं का पंजीयन किया गया। महतारी वन्दन योजना के सम्बन्ध में जानकारी 885 महिलाओं ने प्राप्त की।

जेजेएम के अधूरे काम जोन 4-6 के वार्डों में फिर पानी टैंकर
वार्ड 49-50 में विकसित भारत शिविर छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 14 फरवरी। महापौर एजाज ढेबर ने आज जोन 4 और जोन 6 कार्यालयों में कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। ढेबर ने जोन कमिश्नरों, पार्षदों के सुझावों पर गर्मी में पेयजल वितरण व्यवस्था बेहतर बनाये रखने जुट जाने कहा. . महापौर ने जोन 6 जोन कमिश्नर को पार्षदों के सुझाव पर जोन के तहत एमआर कॉलोनी, टिकरापारा, महामाया मन्दिर क्षेत्र में गर्मी में पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ? महापौर ने जोन 4 के वार्डों में सडक़ बत्ती व्यवस्था, सफाई करवाने का सुझाव दिया है.महापौर ने वार्डों में मॉनिटरिंग कर अमृत मिशन के शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने एवं व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार पेयजल व्यवस्था के वार्डों में गर्मी में सुचारु संचालन हेतु पेयजल टैंकरों की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करवाने कहा है। गर्मी के पूर्व जलसंकट की समस्या को दूर करवाने अमृत मिशन की टीम के साथ शीघ्र सभी वार्डों का संयुक्त सर्वे करवाकर यथासम्भव निदान करवाना सुनिश्चित करने कहा है. बैठक में सभापति एवं जोन 4 पदेन अध्यक्ष प्रमोद दुबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य श्री समीर अख्तर, आकाश तिवारी, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, चंद्रपाल धनगर गुड्डू , पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कन्दोई, जोन 4जोन कमिश्नर राकेश शर्मा , जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास, अतुल चोपड़ा , राजस्व अधिकारी बलदाऊ वर्मा सहित जोन 4 एवं जोन 6 के सम्बंधित अधिकारी उपस्थिति रहे। रायपुरघासीदास वार्ड क्रमांक 49 की सिंधी धर्मषाला गली नंबर 5 एवं रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 की सिंधी धर्मशाला बजाज कालोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का शिविर दिन की पहली एवं दूसरी पाली में लगाया गया। शिविर की व्यवस्था का अवलोकन नगर निगम की वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा ने पूर्व पार्षद श्री लीलाधर चंद्राकर, जोन 10 जोन कमिशनर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियंता आशीष शुक्ला, सहायक अभियंता फत्ते लाल साहू एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। शिविर में राज्य शासन की महतारी वंदन योजना का स्टाल लगाया गया, जिसमें दोनो वार्डो में पात्र 108 महिलाओं का पंजीयन किया गया। महतारी वन्दन योजना के सम्बन्ध में जानकारी 885 महिलाओं ने प्राप्त की।