पेड़ से टकराई कार, असिस्टेंट कमांडर घायल

jagtachhattisgarh

पेड़ से टकराई कार, असिस्टेंट कमांडर घायल

बस से बचने ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ रायपुर से जगदलपुर जाने के दौरान हादसा छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 10 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सोमवार को जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस से बचने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 201 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडर को चोट आ गई, घटना की जानकारी लगते ही कोंडागाँव थाना की पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुँच जांच में जुट गई। कोंडागाँव थाना सौरभ उपाध्याय ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर आ रहे 201 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडर दिनेश यादव किसी काम से रायपुर गए हुए थे, जहाँ से सोमवार को वापस जगदलपुर अपने कार्यालय जा रहे थे कि कोंडागाँव थाना क्षेत्र के घोडागाँव के पास पहुँचे, तभी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही रॉयल ट्रेवलर्स की बस के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए कार की ओर आई। कार ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सडक़ किनारे उतारते हुए पेड़ में जा टकराई। इस घटना में असिस्टेंट कमांडर को चोट आई, जिसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल कोंडागाँव ले जाया गया है।