एसएसपी प्रशांत ठाकुर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित
Indian Police Medal
छत्तीसगढ़ संवाददाता सूरजपुर, 29 जनवरी। सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत ठाकुर को भारतीय पुलिस पदक-2025 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान राजधानी रायपुर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रशांत ठाकुर को विभिन्न जिलों में पदस्थापना के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है। साथ ही, विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपराधों की प्रभावी रोकथाम में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है। एसएसपी प्रशांत ठाकुर वर्ष 1996 में अविभाजित मध्यप्रदेश से राज्य पुलिस सेवा में शामिल हुए थे। उन्होंने 25 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर जिले का कार्यभार संभाला था। उस समय जिले में पुलिस परिवार के दो सदस्यों की कबाड़ चोरों द्वारा हत्या तथा कबाड़ और कोयला चोरी की लगातार घटनाओं के चलते कानून व्यवस्था चुनौतीपूर्ण स्थिति में थी। ऐसे हालातों में उन्हें जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पदभार ग्रहण करने के बाद उनके नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है। एसएसपी प्रशांत ठाकुर को भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।