2 लग्जरी कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त, 3 बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद,19 फरवरी। महासमुंद पुलिस ने दो प्रकरणों में लग्जरी कार से गांजा की तस्करी कर रहे 3 अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में लिया है। थाना कोतवाली महासमुंद में 2 आरोपियों के कब्जे से 164.9 किग्रा गांजा कार से बरामद किया, वहीं थाना सिघोड़ा में एक आरोपी के कब्जे से 50 किग्रा गांजा कार से बरामद किया। जब्त गांजा, 2 लग्जरी कार, 3 मोबाईल एवं नगदी सहित कुल कीमती एक करोड़, तेरह लाख, साठ हजार, नौ सौ रुपए जब्त किए गए। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली महासमुंद की टीम कल टाउन पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। यह कार ओडिशा से महासमुंद के रास्ते गुजरेगी। सूचना पर सिटी कोतवाली की टीम महासमुंद की ओर आने वाले सभी मार्गों पर बेरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आते दिखी। जिसे थाने के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। नाम, पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम तुषार हरीश पंचारिया 41 वर्ष, विदरभा महाविद्यालय अमरावती महाराष्ट्र, पवन बाबूलाल पाण्डे 44 वर्ष, विलाश नगर अमरावती महाराष्ट्र बताया। दोनों को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई। वाहन की डिक्की खुलवाया गया तो सफेद रंग की बोरियों में भारी मात्रा में गांजा भरा मिला। बोरियों को नीचे उतारकर चेक करने पर कुल 32 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। मादक पदार्थ रखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने के लिए कहा गया। संदेहियों के पास मादक पदार्थ गांजा रखने का कोई भी वैधानिक कागजात नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में गांजा जब्ती की कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे लगभग 1 क्विंटल 64 किलो 900 ग्राम कीमती 82 लाख 45 हजार रुपए, एक डिजायर कार कीमती 3 लाख रुपए, 2 मोबाइल कीमती 25000 हजार रुपए, नगदी 1400 रुपए जमुला कीमती 85 लाख, 58 हजार रुपए बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में थाना सिंघोड़ा की टीम देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी तभी मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा के एक वाहन में अवैध गांजा भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम रेहटीखोल के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ओडि़शा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन मारूती जिप्सी को रोका। चालक को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई तो कार की पिछलेे सीट पर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 10 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी के कब्जे से 50 किलोग्राम कीमती 25 लाख का गांजा, एक मारूती जिप्सी कार कीमती 3 लाख, 1 नग मोबाइल 10 हजार रुपए, नगदी रकम 2000 रुपए जुमला कीमती 28 लाख, 12 हजार रुपए जब्त कर आरोपी विरेन्द्र सिंह उम्र 47 वर्ष साकिन पिलाना थाना कलानोर जिला रोहतक हरियाण को मौके पर गिरफ्तार कर थाना सिघोंड़ा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

2 लग्जरी कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त, 3 बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद,19 फरवरी। महासमुंद पुलिस ने दो प्रकरणों में लग्जरी कार से गांजा की तस्करी कर रहे 3 अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में लिया है। थाना कोतवाली महासमुंद में 2 आरोपियों के कब्जे से 164.9 किग्रा गांजा कार से बरामद किया, वहीं थाना सिघोड़ा में एक आरोपी के कब्जे से 50 किग्रा गांजा कार से बरामद किया। जब्त गांजा, 2 लग्जरी कार, 3 मोबाईल एवं नगदी सहित कुल कीमती एक करोड़, तेरह लाख, साठ हजार, नौ सौ रुपए जब्त किए गए। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली महासमुंद की टीम कल टाउन पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। यह कार ओडिशा से महासमुंद के रास्ते गुजरेगी। सूचना पर सिटी कोतवाली की टीम महासमुंद की ओर आने वाले सभी मार्गों पर बेरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आते दिखी। जिसे थाने के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। नाम, पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम तुषार हरीश पंचारिया 41 वर्ष, विदरभा महाविद्यालय अमरावती महाराष्ट्र, पवन बाबूलाल पाण्डे 44 वर्ष, विलाश नगर अमरावती महाराष्ट्र बताया। दोनों को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई। वाहन की डिक्की खुलवाया गया तो सफेद रंग की बोरियों में भारी मात्रा में गांजा भरा मिला। बोरियों को नीचे उतारकर चेक करने पर कुल 32 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। मादक पदार्थ रखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने के लिए कहा गया। संदेहियों के पास मादक पदार्थ गांजा रखने का कोई भी वैधानिक कागजात नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में गांजा जब्ती की कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे लगभग 1 क्विंटल 64 किलो 900 ग्राम कीमती 82 लाख 45 हजार रुपए, एक डिजायर कार कीमती 3 लाख रुपए, 2 मोबाइल कीमती 25000 हजार रुपए, नगदी 1400 रुपए जमुला कीमती 85 लाख, 58 हजार रुपए बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में थाना सिंघोड़ा की टीम देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी तभी मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा के एक वाहन में अवैध गांजा भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम रेहटीखोल के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ओडि़शा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन मारूती जिप्सी को रोका। चालक को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई तो कार की पिछलेे सीट पर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 10 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी के कब्जे से 50 किलोग्राम कीमती 25 लाख का गांजा, एक मारूती जिप्सी कार कीमती 3 लाख, 1 नग मोबाइल 10 हजार रुपए, नगदी रकम 2000 रुपए जुमला कीमती 28 लाख, 12 हजार रुपए जब्त कर आरोपी विरेन्द्र सिंह उम्र 47 वर्ष साकिन पिलाना थाना कलानोर जिला रोहतक हरियाण को मौके पर गिरफ्तार कर थाना सिघोंड़ा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।