पांच दिनी बसंत उत्सव मेला, विभिन्न स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत
पांच दिनी बसंत उत्सव मेला, विभिन्न स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 20 फरवरी। बसंत पंचमी पर ग्राम बारियों के चार पारा में पांच दिवसीय बसंत उत्सव मेला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं प्रतियोगिता भी रखी गई, जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता मेजर अनिल सिंह एवं जनपद अध्यक्ष अनिता बेक,उपाध्यक्ष सरिता जायसवाल,नगर जनपद अध्यक्ष शंकरगढ़, शिवशंकर सिंह मरावी,पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर बरियों के चारपारा में भव्य बसंत उत्सव मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शैला नृत्य, सुगा नृत्य, कर्मा नृत्य जैसे क्षेत्रीय पारंपरिक नृत्यों से उद्घाटन किया गया गया, जहाँ 42 टीमो ने हिस्सा लिया। 15 फरवरी से चारपारा में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा बलरामपुर एवं सूरजपुर जिलों के लोक नृत्य टीम के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
बसंत महोत्सव मेला कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने नागपुरी,छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी सहित हिंदी गाने भी प्रस्तुत की।मुम्बई से आये इंडियन आइडल के कलाकारों ने बैंड टीम के साथ डांस व संगीत का भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।वहीँ पश्चिम बंगाल बालाघाट छत्तीसगढ़ ब मध्यप्रदेश से आये कलाकारों ने ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पारंपरिक नृत्य भी आकर्षक का केन्द्र रहा जहाँ बलरामपुर सरगुजा सूरजपुर के कलाकारों ने कर्मा नृत्य सुगा नृत्य शैला नृत्य सहित कई अन्य मनमोहक क्षेत्रीय गीत संगीत के साथ अपना नृत्य प्रस्तुत की। इस बसंत महोत्सव में खेल तमाशा बड़ा झूला मौत का कुँवा ड्रेगन ट्रेन टोरा टोरा मिक्की माउस बच्चों का ट्रेन पानी वोट जादूगर सहित अनेको प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं इस कार्यक्रम में बलरामपुर सरगुजा व सूरजपुर जिले के लगभग 32 स्कूली बच्चों के टीमों ने भाग लिया।
बसंत महोत्सव मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे कर्मा नृत्य शैला नृत्य सुगा नृत्य सहित अन्य लोक पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए इनाम की राशि भी रखी गई थी।
इस कार्यक्रम में कपल के लिए भी प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बेस्ट कपल पुरस्कार सोने की रिंग दी गई। इस महोत्सव में 20 रुपये की इनामी कूपन भी रखी गई थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी सहित अन्य पुरस्कार में अलमीरा कूलर स्मार्ट फोन सूटकेस वूफर सहित अन्य सांत्वना पुरस्कार दी गई।
उन्होंने बताया कि लोग संगीत कार्यक्रम में शैला नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नर्मदा पारा को 11000/- एवं द्वितीय पुरुस्कार बादा को 5100/- रुपये एवं शेष 11 टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, इसी तरह कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बारियों को 5100/- एवं द्वितीय भकुरा टीम को 3100/- रुपये एवं अन्य चार टीमो को सांत्वना पुरस्कार तथा सुगा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सरगांव को 5100/- रुपये एवं द्वितीय पुरुस्कार अखोरा सिधमा को 3100/- रुपये एवं चार टीमो को सांत्वना पुरस्कार दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अम्बिकेश केशरी,शिवनाथ यादव, शिवनाथ जायसवाल,धर्मपाल जायसवाल,शशिकला भगत,सरपंच रविशंकर टेकाम,हरिकिशुन पैकरा, उपसरपंच रमाशंकर,लरंग साय,बृजपाल सिंह,मोती यादव,समले राम,जीवन,राहुल गुप्ता,रामकरण चौधरी, नवस तिवारी,दास इलियास,सत्यनारायण,मनोहर,संजय अग्रवाल,नीलेश,बृजेश,गोपाल सांथू,संग्राम,राजकमल जायसवाल,तपेश्वर,बिगू,नवल साय,नीलकमल सहित गाँव के मितानिन एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 20 फरवरी। बसंत पंचमी पर ग्राम बारियों के चार पारा में पांच दिवसीय बसंत उत्सव मेला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं प्रतियोगिता भी रखी गई, जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता मेजर अनिल सिंह एवं जनपद अध्यक्ष अनिता बेक,उपाध्यक्ष सरिता जायसवाल,नगर जनपद अध्यक्ष शंकरगढ़, शिवशंकर सिंह मरावी,पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर बरियों के चारपारा में भव्य बसंत उत्सव मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शैला नृत्य, सुगा नृत्य, कर्मा नृत्य जैसे क्षेत्रीय पारंपरिक नृत्यों से उद्घाटन किया गया गया, जहाँ 42 टीमो ने हिस्सा लिया। 15 फरवरी से चारपारा में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा बलरामपुर एवं सूरजपुर जिलों के लोक नृत्य टीम के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
बसंत महोत्सव मेला कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने नागपुरी,छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी सहित हिंदी गाने भी प्रस्तुत की।मुम्बई से आये इंडियन आइडल के कलाकारों ने बैंड टीम के साथ डांस व संगीत का भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।वहीँ पश्चिम बंगाल बालाघाट छत्तीसगढ़ ब मध्यप्रदेश से आये कलाकारों ने ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पारंपरिक नृत्य भी आकर्षक का केन्द्र रहा जहाँ बलरामपुर सरगुजा सूरजपुर के कलाकारों ने कर्मा नृत्य सुगा नृत्य शैला नृत्य सहित कई अन्य मनमोहक क्षेत्रीय गीत संगीत के साथ अपना नृत्य प्रस्तुत की। इस बसंत महोत्सव में खेल तमाशा बड़ा झूला मौत का कुँवा ड्रेगन ट्रेन टोरा टोरा मिक्की माउस बच्चों का ट्रेन पानी वोट जादूगर सहित अनेको प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं इस कार्यक्रम में बलरामपुर सरगुजा व सूरजपुर जिले के लगभग 32 स्कूली बच्चों के टीमों ने भाग लिया।
बसंत महोत्सव मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे कर्मा नृत्य शैला नृत्य सुगा नृत्य सहित अन्य लोक पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए इनाम की राशि भी रखी गई थी।
इस कार्यक्रम में कपल के लिए भी प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बेस्ट कपल पुरस्कार सोने की रिंग दी गई। इस महोत्सव में 20 रुपये की इनामी कूपन भी रखी गई थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी सहित अन्य पुरस्कार में अलमीरा कूलर स्मार्ट फोन सूटकेस वूफर सहित अन्य सांत्वना पुरस्कार दी गई।
उन्होंने बताया कि लोग संगीत कार्यक्रम में शैला नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नर्मदा पारा को 11000/- एवं द्वितीय पुरुस्कार बादा को 5100/- रुपये एवं शेष 11 टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, इसी तरह कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बारियों को 5100/- एवं द्वितीय भकुरा टीम को 3100/- रुपये एवं अन्य चार टीमो को सांत्वना पुरस्कार तथा सुगा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सरगांव को 5100/- रुपये एवं द्वितीय पुरुस्कार अखोरा सिधमा को 3100/- रुपये एवं चार टीमो को सांत्वना पुरस्कार दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अम्बिकेश केशरी,शिवनाथ यादव, शिवनाथ जायसवाल,धर्मपाल जायसवाल,शशिकला भगत,सरपंच रविशंकर टेकाम,हरिकिशुन पैकरा, उपसरपंच रमाशंकर,लरंग साय,बृजपाल सिंह,मोती यादव,समले राम,जीवन,राहुल गुप्ता,रामकरण चौधरी, नवस तिवारी,दास इलियास,सत्यनारायण,मनोहर,संजय अग्रवाल,नीलेश,बृजेश,गोपाल सांथू,संग्राम,राजकमल जायसवाल,तपेश्वर,बिगू,नवल साय,नीलकमल सहित गाँव के मितानिन एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।