मुख्यमंत्री से बदरा (ब) हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन की मांग.

Upgrade

मुख्यमंत्री से बदरा (ब) हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन की मांग.

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ विधानसभा कार्यालय में विधायक श्री धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा (ब) के ग्रामीणों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बदरा (ब) स्थित शासकीय हाईस्कूल को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किए जाने की मांग रखी।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यह विद्यालय आसपास के कई गांवों के केंद्र में स्थित है, जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां अध्ययन करते हैं। साथ ही ग्राम पंचायत बदरा (ब) की जनसंख्या 2500 से अधिक होने के कारण क्षेत्र में हायर सेकेंडरी शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। विद्यालय के उन्नयन से बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा और उनके भविष्य को बेहतर दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से सुनते हुए इस संबंध में उचित कार्यवाही की बात कही।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बदरा (ब) के सरपंच श्री केदार वर्मा, श्री अनिल दुबे, श्री अनुज धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।