दो नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 18 जून। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत मंगलवार को पुलिस को कामयाबी मिली़। उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष दो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा नक्सलियों से संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है। जिससे वे मुख्य धारा में जुड़ सके। । इसके फलस्वरुप संगठन के सदस्यों द्वारा लगातार आत्मसमर्पण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिया कुर्ता पंचायत डीएकेएमएस सदस्य जोगा करटाम (36 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया। उक्त कुआकोंडा थाना अंतर्गत एटेपाल गांव का निवासी है। यह सदस्य नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में संलग्न था। इसके साथ ही बेचपाल पंचायत चेतन नाट्य मंडली सदस्या डेंगी उर्फ मुन्नी पोयाम (20 वर्ष) ने भी घर वापसी की। उक्त नक्सली लीडर बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना क्षेत्र के पिट्टेपाल गांव की निवासी है। उक्त महिला नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में सक्रिय थीं।

दो नक्सलियों का समर्पण
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 18 जून। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत मंगलवार को पुलिस को कामयाबी मिली़। उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष दो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा नक्सलियों से संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है। जिससे वे मुख्य धारा में जुड़ सके। । इसके फलस्वरुप संगठन के सदस्यों द्वारा लगातार आत्मसमर्पण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिया कुर्ता पंचायत डीएकेएमएस सदस्य जोगा करटाम (36 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया। उक्त कुआकोंडा थाना अंतर्गत एटेपाल गांव का निवासी है। यह सदस्य नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में संलग्न था। इसके साथ ही बेचपाल पंचायत चेतन नाट्य मंडली सदस्या डेंगी उर्फ मुन्नी पोयाम (20 वर्ष) ने भी घर वापसी की। उक्त नक्सली लीडर बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना क्षेत्र के पिट्टेपाल गांव की निवासी है। उक्त महिला नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में सक्रिय थीं।