बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान

पीएमश्री विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 21 मई। पीएम श्री विद्यालयों हेतु 14 से 20 मई तक आयोजित की गयी ग्रीष्मकालीन आवासीय शिविर का सोमवार को नगरपालिका आडिटोरियम में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एसडीएम निकिता मरकाम, अंकित चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार सहित जिले के सभी पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर में सीखी गयी विधाओं का प्रदर्शन किया गया। जहां छोटे बच्चों के द्वारा सुंदर पाश्चात्य नृत्य के साथ शास्त्रीय नृत्य के अद्भूत प्रदर्शन के साथ मनोरंजक नाटक के माध्यम से तम्बाकू एवं मद्य निषेध का संदेश दिया। बच्चों ने सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ी एवं पारंपरिक लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुति एवं पारम्परिक सामूहिक नृत्य द्वारा लोगों का मन मोह लिया। शिविर में ड्रोन निर्माण प्रशिक्षण में बनाये गये ड्रोनों का प्रदर्शन करने के साथ ही अतिथियों का स्वागत ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त थ्रीडी प्रिंटिंग मशीन के द्वारा मॉडल निर्माण का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों में विविध कलाओं को जानने के हर्ष के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर के खत्म होने की चिंता भी दिखाई दी। सभी के चेहरों पर इस शिविर में प्राप्त ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए कलाओं को उत्कृष्ठता की ओर ले जाने का जुनून भी दिखाई दिया। बच्चों ने बताया कि उन्होंने इस शिविर में योग प्राणायाम के साथ नृत्य, नाटक, भाषण, वाद-विवाद, गायन, पेंटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जुडो जैसी विधाओं के साथ ड्रोन निर्माण, फोटोग्राफी एवं थ्रीडी प्रिंटिंग जैसे तकनीकी कौशलों का भी ज्ञान अर्जित किया है। इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा उन्हें तारामण्डल के साथ ब्रम्हांड की जानकारी देने के साथ टेलीस्कोप के माध्यम से हमारे आकाशगंगा में मौजूद नक्षत्रों के संबंध में जानकारी भी दी गयी। बच्चों ने थिएटर में पहली बार फिल्म देखने के अनुभव से लेकर जिले की महत्वपूर्ण प्रशासनिक संस्थानों के परिचय एवं आमचो सरगी प्रकृति हर्र द्वारा वन संबंधी ज्ञान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया। इस संबंध में शिक्षक नीलकण्ठ शार्दुल ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों के बच्चों को शिविर के माध्यम से वृहद अनुभवों के साथ विविध कलाओं का ज्ञान भी प्राप्त हुआ है। जिससे वे शिविर के लक्ष्य अनुसार अपने जीवन में कलाओं को और भी अधिक निखारकर जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। इस शिविर के समापन अवसर पर सभी विधाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए सभी ने बच्चों का प्रोत्साहन किया गया तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सतत् सहयोग हेतु सम्मानित करते हुए सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन के समय प्रत्येक विद्यालय को खेल की किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार माकड़ी स्वाती नेताम, डीएमसी महेन्द्र पाण्डे, जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी वेणु गोपाल राव, सहायक निर्मल शार्दूल, पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, प्रशिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान
पीएमश्री विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 21 मई। पीएम श्री विद्यालयों हेतु 14 से 20 मई तक आयोजित की गयी ग्रीष्मकालीन आवासीय शिविर का सोमवार को नगरपालिका आडिटोरियम में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एसडीएम निकिता मरकाम, अंकित चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार सहित जिले के सभी पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर में सीखी गयी विधाओं का प्रदर्शन किया गया। जहां छोटे बच्चों के द्वारा सुंदर पाश्चात्य नृत्य के साथ शास्त्रीय नृत्य के अद्भूत प्रदर्शन के साथ मनोरंजक नाटक के माध्यम से तम्बाकू एवं मद्य निषेध का संदेश दिया। बच्चों ने सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ी एवं पारंपरिक लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुति एवं पारम्परिक सामूहिक नृत्य द्वारा लोगों का मन मोह लिया। शिविर में ड्रोन निर्माण प्रशिक्षण में बनाये गये ड्रोनों का प्रदर्शन करने के साथ ही अतिथियों का स्वागत ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त थ्रीडी प्रिंटिंग मशीन के द्वारा मॉडल निर्माण का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों में विविध कलाओं को जानने के हर्ष के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर के खत्म होने की चिंता भी दिखाई दी। सभी के चेहरों पर इस शिविर में प्राप्त ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए कलाओं को उत्कृष्ठता की ओर ले जाने का जुनून भी दिखाई दिया। बच्चों ने बताया कि उन्होंने इस शिविर में योग प्राणायाम के साथ नृत्य, नाटक, भाषण, वाद-विवाद, गायन, पेंटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जुडो जैसी विधाओं के साथ ड्रोन निर्माण, फोटोग्राफी एवं थ्रीडी प्रिंटिंग जैसे तकनीकी कौशलों का भी ज्ञान अर्जित किया है। इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा उन्हें तारामण्डल के साथ ब्रम्हांड की जानकारी देने के साथ टेलीस्कोप के माध्यम से हमारे आकाशगंगा में मौजूद नक्षत्रों के संबंध में जानकारी भी दी गयी। बच्चों ने थिएटर में पहली बार फिल्म देखने के अनुभव से लेकर जिले की महत्वपूर्ण प्रशासनिक संस्थानों के परिचय एवं आमचो सरगी प्रकृति हर्र द्वारा वन संबंधी ज्ञान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया। इस संबंध में शिक्षक नीलकण्ठ शार्दुल ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों के बच्चों को शिविर के माध्यम से वृहद अनुभवों के साथ विविध कलाओं का ज्ञान भी प्राप्त हुआ है। जिससे वे शिविर के लक्ष्य अनुसार अपने जीवन में कलाओं को और भी अधिक निखारकर जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। इस शिविर के समापन अवसर पर सभी विधाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए सभी ने बच्चों का प्रोत्साहन किया गया तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सतत् सहयोग हेतु सम्मानित करते हुए सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन के समय प्रत्येक विद्यालय को खेल की किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार माकड़ी स्वाती नेताम, डीएमसी महेन्द्र पाण्डे, जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी वेणु गोपाल राव, सहायक निर्मल शार्दूल, पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, प्रशिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।