तंबाकू से हानि की दी जानकारी

jagtachhattisgarh

तंबाकू से हानि की दी जानकारी

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय नियम प्रशिक्षण केंद्रों के छात्रों द्वारा पेंटिंग आयोजित की गई थी। उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल के द्वारा छात्राओं को तंबाकू एवं तंबाकू की उत्पादों की सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम उपस्थित सभी को तंबाकू के उत्पाद का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. हितेश ठाकुर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. अमन सिंह, प्राचार्य शासकीय जीवन प्रशिक्षण केंद्र दीपाली मंडल, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह और डब्लू एच ओ जिला सलाहकार कुमार गौरव प्रमुख रूप से मौजूद थे।