एआईएफएफ फुटसाल क्लब चैंपियनशिप शनिवार से गुजरात में

नई दिल्ली  तीसरी एआईएफएफ फुटसाल चैंपियनशिप वडोदरा के स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय में शनिवार से...

एआईएफएफ फुटसाल क्लब चैंपियनशिप शनिवार से गुजरात में

नई दिल्ली
 तीसरी एआईएफएफ फुटसाल चैंपियनशिप वडोदरा के स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय में शनिवार से आयोजित की जाएगी। इस टूर्नामेंट का भारतीय फुटबॉल के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता 16 दिन तक चलेगी जिसे कुल 19 टीम भाग लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में पांच पांच टीम जबकि ग्रुप डी में चार टीम को रखा गया है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। फाइनल 7 जुलाई को खेला जाएगा। यह पहला अवसर है जबकि इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली से बाहर किया जा रहा है।