निरोगी हुए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती- बृजमोहन

jagtachhattisgarh

निरोगी हुए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती- बृजमोहन

छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 21 जून। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव सहित अधिकारी-कर्मचारियों व नागरिकों, छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर योगासन एवं प्राणायाम की विभिन्न मुद्राओं का एक साथ अभ्यास किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय में उत्साह दिखा। सभी वर्गों के लोगों ने सामूहिक रूप से योग, योगासन और प्राणायाम किया। योगाभ्यास के उपरांत मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए यह गर्व का दिन है कि योग एवं अध्यात्म की भारत की प्राचीन परम्परा को सम्पूर्ण विश्व ने अपनाया है। वास्तव में इसे वैश्विक स्तर पर अधिमान्य दिलाने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है,जिनके सद्प्रयासों से यह संभव हो सका। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने वसुधैव कुटुम्बकम् के उद्देश्य के साथ देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व को निरोगी करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की। सांसद ने कहा कि शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के निरोगी हुए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र में स्कूलों में पहला कालखण्ड योग एवं प्राणायाम का होगा। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने मानव जीवन में योग की महत्ता और अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम करने की बात कही। इसके पहले, नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण आज सुबह सात बजे सांसद श्री अग्रवाल का आगमन हुआ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने अतिथियों के साथ योग शिक्षक के निर्देशन में सामूहिक अभ्यास किया। जिला मुख्यालय सहित सभी जनपद पंचायतों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का सामूहिक आयोजन किया गया। सांसद ने अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र सौंपे योग कार्यक्रम के समापन बाद सांसद श्री अग्रवाल ने सेवाकाल के दौरान मृत शासकीय सेवकों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने राजस्व विभाग में नियुक्ति के लिए हर्षित सोनवानी, सूर्यकांत जुर्री, जयंत मिस्त्री, हेमंत यादव (सहायक ग्रेड-03 पद के लिए) और स्वास्थ्य विभाग के लोकेश्वरी यादव को भृत्य पद पर नियुक्ति हेतु आदेश पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा सहायक ग्रेड तीन हेतु मनीष राहंगडाले, अभिषेक गर्ग, विनोद उसारे और देवकुमार साहू की भी अनुकम्पा नियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी सहित वरिष्ठ नागरिक के अलावा जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सुमित अग्रवाल, एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा मौजूद थे।