फॉर्चून कंपनी में विस्फोट पर कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 23 फरवरी। धरसींवा स्थित फॉर्चून मैटेलिक प्लांट में कल हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत एवं दो अन्य श्रमिक घायल हुए हैं। इस विस्फोट से गांव एवं प्रभावित परिवार काफी दहशत में है। प्लांट में आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा नेतृत्व में दल प्लांट का निरीक्षण करने गया था लेकिन शासन प्रशासन कंपनी प्रबंधक द्वारा कारणों की किसी प्रकार का कोई जानकारी नहीं दी गई। उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने गांव के प्रभावित लोगों से चर्चा की।चर्चा में ग्रामीण ने बताया विस्फोट के दहशत से आज भी सहमे हुए हैं और मांग रखी की इसका स्थाई समाधान किया जाए। और इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीणजन तथा स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधियों के द्वारा सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ जो लगभग 3 घंटे चला तत्पश्चात तहसीलदार के उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन एवं जिला कांग्रेस कमेटी एवं स्थानीय ग्राम वासियों सभी के बीच उपस्थिति में निर्णय हुआ। प्लांट के सरहद से लगे हुए लगभग 50 घर के सर्वे कराकर स्थाई व्यवस्था एवं गांव के अन्य स्थानीय मांग रोड, नाली आदि पूरा करने लिखित में आश्वासन दिया। तथा मृतक एवं घायलों को श्रम विभाग के तहत मिलने वाली उचित राशि सोमवार को धरसीवां तहसीलदार कंपनी प्रबंधन एवं जिला कांग्रेस कमेटी की उपस्थिति दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, दुर्गेश वर्मा, चूड़ामणि साहू, आशीष दुबे, अंकित वर्मा, हरिशंकर निषाद, ढालेंद्र वर्मा, भावेश बघेल, साहिल खान, राजा खान, मोहन साहू, मोहन साहू, संतोष निषाद, नारद साहू, वीरेंद्र साहू, धनसिंह साहू, कमल सायतोडे, सुरेश पांडे, देवेंद्र खेलवार, तारकेश्वर वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, मनोज शर्मा, रामचंद्र साहू, श्रवण निषाद, संतोष पाल, रामेश्वरी साहू, त्रिवेणी, मंसाराम निर्मलकर, द्रोपती साहू, निर्मला निषाद, तीरथ साहू, भूलिन, बिमला बाई, अमेरिका बाई, उमाबाई, सहित हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

फॉर्चून कंपनी में विस्फोट पर कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 23 फरवरी। धरसींवा स्थित फॉर्चून मैटेलिक प्लांट में कल हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत एवं दो अन्य श्रमिक घायल हुए हैं। इस विस्फोट से गांव एवं प्रभावित परिवार काफी दहशत में है। प्लांट में आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा नेतृत्व में दल प्लांट का निरीक्षण करने गया था लेकिन शासन प्रशासन कंपनी प्रबंधक द्वारा कारणों की किसी प्रकार का कोई जानकारी नहीं दी गई। उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने गांव के प्रभावित लोगों से चर्चा की।चर्चा में ग्रामीण ने बताया विस्फोट के दहशत से आज भी सहमे हुए हैं और मांग रखी की इसका स्थाई समाधान किया जाए। और इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीणजन तथा स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधियों के द्वारा सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ जो लगभग 3 घंटे चला तत्पश्चात तहसीलदार के उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन एवं जिला कांग्रेस कमेटी एवं स्थानीय ग्राम वासियों सभी के बीच उपस्थिति में निर्णय हुआ। प्लांट के सरहद से लगे हुए लगभग 50 घर के सर्वे कराकर स्थाई व्यवस्था एवं गांव के अन्य स्थानीय मांग रोड, नाली आदि पूरा करने लिखित में आश्वासन दिया। तथा मृतक एवं घायलों को श्रम विभाग के तहत मिलने वाली उचित राशि सोमवार को धरसीवां तहसीलदार कंपनी प्रबंधन एवं जिला कांग्रेस कमेटी की उपस्थिति दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, दुर्गेश वर्मा, चूड़ामणि साहू, आशीष दुबे, अंकित वर्मा, हरिशंकर निषाद, ढालेंद्र वर्मा, भावेश बघेल, साहिल खान, राजा खान, मोहन साहू, मोहन साहू, संतोष निषाद, नारद साहू, वीरेंद्र साहू, धनसिंह साहू, कमल सायतोडे, सुरेश पांडे, देवेंद्र खेलवार, तारकेश्वर वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, मनोज शर्मा, रामचंद्र साहू, श्रवण निषाद, संतोष पाल, रामेश्वरी साहू, त्रिवेणी, मंसाराम निर्मलकर, द्रोपती साहू, निर्मला निषाद, तीरथ साहू, भूलिन, बिमला बाई, अमेरिका बाई, उमाबाई, सहित हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।