श्रृंगी ऋषि प्रयास 98 बैच ने की कैंसर पीडि़त छात्रा की मदद

छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 1 अप्रैल। महज बारह वर्ष की आयु में कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीडि़त ग्राम फरसियाँ के पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत छात्रा तोमेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए श्रृंगी ऋषि प्रयास 98 बैच के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि दी गई है। प्रयास के सदस्यों ने बताया कि छात्रा का इलाज रायपुर में जारी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने सहयोग की मांग की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए तैंतीस हजार आठ सौ रुपये इक_ा कर, पूज्य गुरुजन एम श्रीवास्तव, डीसी खत्री, डॉ. जीआर देवांगन, श्रीमती निर्मला नाहटा के करकमलों से इलाज के लिए छात्रा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक एस के सोम उपस्थित थे।

श्रृंगी ऋषि प्रयास 98 बैच ने की कैंसर पीडि़त छात्रा की मदद
छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 1 अप्रैल। महज बारह वर्ष की आयु में कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीडि़त ग्राम फरसियाँ के पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत छात्रा तोमेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए श्रृंगी ऋषि प्रयास 98 बैच के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि दी गई है। प्रयास के सदस्यों ने बताया कि छात्रा का इलाज रायपुर में जारी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने सहयोग की मांग की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए तैंतीस हजार आठ सौ रुपये इक_ा कर, पूज्य गुरुजन एम श्रीवास्तव, डीसी खत्री, डॉ. जीआर देवांगन, श्रीमती निर्मला नाहटा के करकमलों से इलाज के लिए छात्रा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक एस के सोम उपस्थित थे।