अपनों से रंगो की एक शाम

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 1 अप्रैल। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के नाम इसी फलसफे के साथ विगत 8 वर्ष की तरह कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक डी.नागेश्वर राव अपने मित्र गायकों के साथ होली मिलन मनाते आ रहे है। ऐसे बुजुर्ग जिन्हे वक्त और उम्र ने कमजोर कर दिया है जिन्हे उनके अपनो ने उनकी जरूरत खत्म होने पे इस वृद्धाश्रम में छोड़ जाते है फिर मिलने भी नहीं आते हैं । ऐसे लोगों के साथ ही अपना समय और उनसे खुशी बांटते है। एक रंगारंग भरी शाम मधुर होली के गीतों की झड़ी से सबको अपने रंग में रंग लिया सभी बुजुर्गो ने रंग रंगीले गीतों पर डांस भी किया और साथ में गाना गाया। डी नागेश्वर ने कहा कि न सिर्फ होली, दिवाली मिलन समारोह, नया साल, और अपना जन्मदिन भी वृद्धा आश्रम मे बुजुर्गो के साथ मानते हैं। इस अवसर पर उनके साथी कलाकारों मे आर. मुरली , बी. राजकुमार , डी. मल्लिकार्जुन , बी. वासु , टी.पार्थसारथी , श्रीनिवास मूर्ति , राजकुमार मंगतानी ,बी. शैलजा , कीर्ति , प्रसन्ना, श्रीदेवी, शिरीशा अनीता राव जी,शशिकला , लीला मैडम और बढ़ते कदम के पूरे मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित थे।

अपनों से रंगो की एक शाम
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 1 अप्रैल। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के नाम इसी फलसफे के साथ विगत 8 वर्ष की तरह कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक डी.नागेश्वर राव अपने मित्र गायकों के साथ होली मिलन मनाते आ रहे है। ऐसे बुजुर्ग जिन्हे वक्त और उम्र ने कमजोर कर दिया है जिन्हे उनके अपनो ने उनकी जरूरत खत्म होने पे इस वृद्धाश्रम में छोड़ जाते है फिर मिलने भी नहीं आते हैं । ऐसे लोगों के साथ ही अपना समय और उनसे खुशी बांटते है। एक रंगारंग भरी शाम मधुर होली के गीतों की झड़ी से सबको अपने रंग में रंग लिया सभी बुजुर्गो ने रंग रंगीले गीतों पर डांस भी किया और साथ में गाना गाया। डी नागेश्वर ने कहा कि न सिर्फ होली, दिवाली मिलन समारोह, नया साल, और अपना जन्मदिन भी वृद्धा आश्रम मे बुजुर्गो के साथ मानते हैं। इस अवसर पर उनके साथी कलाकारों मे आर. मुरली , बी. राजकुमार , डी. मल्लिकार्जुन , बी. वासु , टी.पार्थसारथी , श्रीनिवास मूर्ति , राजकुमार मंगतानी ,बी. शैलजा , कीर्ति , प्रसन्ना, श्रीदेवी, शिरीशा अनीता राव जी,शशिकला , लीला मैडम और बढ़ते कदम के पूरे मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित थे।