सडक़ जर्जर,गड्ढे के कारण पलटा ट्रक

dilapidated

सडक़ जर्जर,गड्ढे के कारण पलटा ट्रक

रामानुजगंज, 7 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जो हादसे का कारण बन रहे हैं। गड्ढे के कारण ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। दरअसल कुछ महीने पहले ही इस सडक़ की मरम्मत हुई थी, लेकिन शुरूआती बारिश में ही सडक़ उखड़ गई और गड्ढे हो गए, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।