कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 17 मई। दरभा छसबल कैम्प में पदस्थ कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों को जैगुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन फरार नक्सलियों को कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि छसबल कैम्प दरभा में पदस्थ कंपनी कमाण्डर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों डीएकेएमएस अध्यक्ष दशरू आरकी नरगोपारा जैगुर व मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर मंगलू कवासी डोंगरापारा जैगुर थाना जांगला को सूचना के आधार पर शुक्रवार को जैगुर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त नक्सली छसबल कंपनी कमाण्डर की हत्या सहित 7 फरवरी 2024 को बेंचरम में स्थापित जिओ मोबाइल टावर में आगजनी व 8 मार्च 2024 को तेलीपेंटा के ग्रामीण पुसू हेमला की हत्या में भी शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 17 मई। दरभा छसबल कैम्प में पदस्थ कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों को जैगुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन फरार नक्सलियों को कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि छसबल कैम्प दरभा में पदस्थ कंपनी कमाण्डर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों डीएकेएमएस अध्यक्ष दशरू आरकी नरगोपारा जैगुर व मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर मंगलू कवासी डोंगरापारा जैगुर थाना जांगला को सूचना के आधार पर शुक्रवार को जैगुर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त नक्सली छसबल कंपनी कमाण्डर की हत्या सहित 7 फरवरी 2024 को बेंचरम में स्थापित जिओ मोबाइल टावर में आगजनी व 8 मार्च 2024 को तेलीपेंटा के ग्रामीण पुसू हेमला की हत्या में भी शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।