चोक नाली कराए साफ, आयुक्त ने लिया जायजा

सुबह 7 बजे कचरा संग्रहण करने निर्देश छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 19 मार्च। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सोमवार सुबह लोहारपारा, भरकापारा, मठपारा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण की कड़ी में आयुक्त गुप्ता भरकापारा एसएलआरएम सेन्टर पहुंच सेंटर प्रभारी से जानकारी लेकर हाजिरी रजिस्टर की जॉच की। उन्होंने निष्ठा हाजिरी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश देते कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है, इसलिए सेन्टर के सभी कर्मचारी प्रात: 7 बजे पहुंचे और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाईस दें कि वे घर में ही कचरा पृथककरण करें और नियमित रूप से यूजर चार्ज दें। इसके अलावा एसएलआरएम सेन्टर के कार्य का सुचारू संपादन करें, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर गीला कचरा खाद बनाने पीठ में डाले, खाद बनने पर उसका विक्रय करे। आयुक्त गुप्ता इंदिरा सरोवर के सामने पुराना स्टेट बैंक के पास चोक नाली को साफ कराकर चालू कराया। जिससे पानी का बहाव सुचारू रूप से चालू हुआ। साथ ही इंदिरा सरोवर का निरीक्षण कर सरोवर के चारों ओर साफ सफाई रखने कटीली झाडियां काटने के निर्देश दिए। तालाब में गंदगी नहीं फैलाने लोगों को समझाईस दें। सरोवर के पास स्थित मंदिरों के आसपास साफ सफाई रखे, सरोवर के पास के नाला की सफाई कराने निर्देशित किया। उन्होंने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा से कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, नाली-नालों की नियमित सफाई कराएं, नाली चोक होने की स्थिति निर्मित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, उप अभियंता अनूप पांडे, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।

चोक नाली कराए साफ, आयुक्त ने लिया जायजा
सुबह 7 बजे कचरा संग्रहण करने निर्देश छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 19 मार्च। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सोमवार सुबह लोहारपारा, भरकापारा, मठपारा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण की कड़ी में आयुक्त गुप्ता भरकापारा एसएलआरएम सेन्टर पहुंच सेंटर प्रभारी से जानकारी लेकर हाजिरी रजिस्टर की जॉच की। उन्होंने निष्ठा हाजिरी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश देते कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है, इसलिए सेन्टर के सभी कर्मचारी प्रात: 7 बजे पहुंचे और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाईस दें कि वे घर में ही कचरा पृथककरण करें और नियमित रूप से यूजर चार्ज दें। इसके अलावा एसएलआरएम सेन्टर के कार्य का सुचारू संपादन करें, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर गीला कचरा खाद बनाने पीठ में डाले, खाद बनने पर उसका विक्रय करे। आयुक्त गुप्ता इंदिरा सरोवर के सामने पुराना स्टेट बैंक के पास चोक नाली को साफ कराकर चालू कराया। जिससे पानी का बहाव सुचारू रूप से चालू हुआ। साथ ही इंदिरा सरोवर का निरीक्षण कर सरोवर के चारों ओर साफ सफाई रखने कटीली झाडियां काटने के निर्देश दिए। तालाब में गंदगी नहीं फैलाने लोगों को समझाईस दें। सरोवर के पास स्थित मंदिरों के आसपास साफ सफाई रखे, सरोवर के पास के नाला की सफाई कराने निर्देशित किया। उन्होंने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा से कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, नाली-नालों की नियमित सफाई कराएं, नाली चोक होने की स्थिति निर्मित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, उप अभियंता अनूप पांडे, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।