सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश

गर्मी से लोगों को मिली राहत, 9 अप्रैल तक ऐसे ही रहेगा मौसम छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 7 अप्रैल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। रविवार की सुबह से ही हल्की फुल्की बारिश का दौर शुरू हुआ और उसके बाद आसमान में काले बादल दिनभर छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है, वहीं लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। बहरहाल मौसम काफी खुशनुमा हो गया है और सरगुजा संभाग के बलरामपुर,सूरजपुर जशपुर,कोरिया,सरगुजा सहित संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अंबिकापुर में अचानक मौसम बदलने से आसमान में काले बादल छा गए और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा आरंभ हो गई। सरगुजा के कई स्थानों पर तेज गति से भी वर्षा हुई। अप्रैल के प्रारंभ से ही भीषण गर्मी से लोग हलकान हो गए थे, पिछले दो दिनों में पर 38 डिग्री व 39 डिग्री तक पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार तक बना रहेगा,9 अप्रैल से मौसम पुन: सामान्य रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट हुई है। गौरतलब है कि मार्च के आखरी सप्ताह से ही सरगुजा में तापमान अचानक से बढ़ गया था। पिछले दो-तीन दिनों से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में तापमान में वृद्धि के कारण दोपहर में धूप काफी तेज महसूस हो रही थी। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गरज चमक के साथ वर्षा होने से हवा भी ठंडी चलने लगी, इससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम जानकार के मुताबिक पूरे अप्रैल में मौसम प्रभावित रहने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल के बाद 14-15 और उसके बाद 22 अप्रैल को भी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल की छाए रहेंगे और धूप-छांव होते रहेगा।

सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश
गर्मी से लोगों को मिली राहत, 9 अप्रैल तक ऐसे ही रहेगा मौसम छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 7 अप्रैल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। रविवार की सुबह से ही हल्की फुल्की बारिश का दौर शुरू हुआ और उसके बाद आसमान में काले बादल दिनभर छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है, वहीं लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। बहरहाल मौसम काफी खुशनुमा हो गया है और सरगुजा संभाग के बलरामपुर,सूरजपुर जशपुर,कोरिया,सरगुजा सहित संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अंबिकापुर में अचानक मौसम बदलने से आसमान में काले बादल छा गए और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा आरंभ हो गई। सरगुजा के कई स्थानों पर तेज गति से भी वर्षा हुई। अप्रैल के प्रारंभ से ही भीषण गर्मी से लोग हलकान हो गए थे, पिछले दो दिनों में पर 38 डिग्री व 39 डिग्री तक पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार तक बना रहेगा,9 अप्रैल से मौसम पुन: सामान्य रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट हुई है। गौरतलब है कि मार्च के आखरी सप्ताह से ही सरगुजा में तापमान अचानक से बढ़ गया था। पिछले दो-तीन दिनों से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में तापमान में वृद्धि के कारण दोपहर में धूप काफी तेज महसूस हो रही थी। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गरज चमक के साथ वर्षा होने से हवा भी ठंडी चलने लगी, इससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम जानकार के मुताबिक पूरे अप्रैल में मौसम प्रभावित रहने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल के बाद 14-15 और उसके बाद 22 अप्रैल को भी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल की छाए रहेंगे और धूप-छांव होते रहेगा।