हिन्दी पर्चा के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

पहले दिन एक भी नकल के प्रकरण नहीं छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 1 मार्च। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हिन्दी पर्चा के साथ बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिले में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार सुबह तय समय पर परीक्षा शुरू हुई। दोपहर 12.15 बजे परीक्षा समाप्त हुई। पहले दिन एक भी नकल के मामले नहीं आए। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे ने छत्तीसगढ़ को बताया कि पहले दिन बिना किसी गड़बड़ी और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ। उडऩदस्ता की अलग-अलग टीमों ने परीक्षा केंद्रों में जाकर जांच पड़ताल भी की। नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया। आज से 12वीं बोर्ड की शुरू हुई परीक्षा के लिए जिला स्तर पर व्यापक बंदोबस्त किए गए। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने तथा निर्विघ्न संपन्न कराने जिला स्तर पर चार उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में गठित दल क्रमांक में प्रभारी अधिकारी सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव को नियुक्त किया गया है एवं सहायक अधिकारी के रूप में पीआर झाड़े सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव एवं दल के अन्य सदस्य मनीष कुमार सोनी व्याख्याता, स्वाति वर्मा व्याख्याता को दायित्व सौंपा गया है। इस उडऩदस्ता दल ने शुक्रवार को आयोजित 12वीं की प्रथम परीक्षा हिन्दी विषय में कुल 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें शा.उ.मा.शाला चिचोला, शा. उ. मा.शाला छुरिया, शा. उ. मा. शाला खोभा, शा. उ. मा. शाला बखरूटोला शामिल है। प्रभारी अधिकारी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान खोभा स्कूल में शिक्षक दर्पण नहीं लगाने एवं अधिकारियों की जानकारी चस्पा नहीं करने पर तथा बखरूटोला स्कूल का मेनगेट बंद पाए जाने एवं नोटिस बोर्ड को बदलने की उनके केंद्राध्यक्षों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाए गए।

हिन्दी पर्चा के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
पहले दिन एक भी नकल के प्रकरण नहीं छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 1 मार्च। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हिन्दी पर्चा के साथ बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिले में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार सुबह तय समय पर परीक्षा शुरू हुई। दोपहर 12.15 बजे परीक्षा समाप्त हुई। पहले दिन एक भी नकल के मामले नहीं आए। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे ने छत्तीसगढ़ को बताया कि पहले दिन बिना किसी गड़बड़ी और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ। उडऩदस्ता की अलग-अलग टीमों ने परीक्षा केंद्रों में जाकर जांच पड़ताल भी की। नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया। आज से 12वीं बोर्ड की शुरू हुई परीक्षा के लिए जिला स्तर पर व्यापक बंदोबस्त किए गए। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने तथा निर्विघ्न संपन्न कराने जिला स्तर पर चार उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में गठित दल क्रमांक में प्रभारी अधिकारी सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव को नियुक्त किया गया है एवं सहायक अधिकारी के रूप में पीआर झाड़े सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव एवं दल के अन्य सदस्य मनीष कुमार सोनी व्याख्याता, स्वाति वर्मा व्याख्याता को दायित्व सौंपा गया है। इस उडऩदस्ता दल ने शुक्रवार को आयोजित 12वीं की प्रथम परीक्षा हिन्दी विषय में कुल 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें शा.उ.मा.शाला चिचोला, शा. उ. मा.शाला छुरिया, शा. उ. मा. शाला खोभा, शा. उ. मा. शाला बखरूटोला शामिल है। प्रभारी अधिकारी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान खोभा स्कूल में शिक्षक दर्पण नहीं लगाने एवं अधिकारियों की जानकारी चस्पा नहीं करने पर तथा बखरूटोला स्कूल का मेनगेट बंद पाए जाने एवं नोटिस बोर्ड को बदलने की उनके केंद्राध्यक्षों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाए गए।