महावीर जयंती पर राहगीरों को पिलाया शरबत

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 21 अप्रैल। बचेली नगर में रविवार को जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर बचेली में जैन समाज द्वारा मुख्य मार्ग पर लोगों को शर्बत पिलाया व महावीर के उपदेशों को लोगों तक पहुंचाया। समाज के लोगों ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी अहिंसा, सत्य, संयम और तप साधना करने की प्रेरणा देते है। अहिंसा को परम धर्म मानते हुए लोगों को प्ररेणा दी कि सभी प्राणियों में आत्मा एक बराबर है, इसलिए न किसी को मारो और न सताओ। इस दौरान ओम प्रकाश जैन, किशन लाल जैन, चंपालाल जैन, हनुमान माहेश्वरी, संजीव साव, संजय जैन, कपिल दुग्गड, मनोज जैन, पवन जैन, सुनील जैन, दीपक जैन, तरुण जैन, भव्य जैन रविंद्रन राय व अन्य मौजूद रहे।

महावीर जयंती पर राहगीरों को पिलाया शरबत
छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 21 अप्रैल। बचेली नगर में रविवार को जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर बचेली में जैन समाज द्वारा मुख्य मार्ग पर लोगों को शर्बत पिलाया व महावीर के उपदेशों को लोगों तक पहुंचाया। समाज के लोगों ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी अहिंसा, सत्य, संयम और तप साधना करने की प्रेरणा देते है। अहिंसा को परम धर्म मानते हुए लोगों को प्ररेणा दी कि सभी प्राणियों में आत्मा एक बराबर है, इसलिए न किसी को मारो और न सताओ। इस दौरान ओम प्रकाश जैन, किशन लाल जैन, चंपालाल जैन, हनुमान माहेश्वरी, संजीव साव, संजय जैन, कपिल दुग्गड, मनोज जैन, पवन जैन, सुनील जैन, दीपक जैन, तरुण जैन, भव्य जैन रविंद्रन राय व अन्य मौजूद रहे।