निषाद समाज की महिलाओं ने मनाया महिला दिवस

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 11 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला संगठन एवं महानगर महिला समिति के द्वारा महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने एवं जागरूकता लाने के लिए शनिवार को रायपुरा महादेवघाट निषाद भवन में ब्यूटी पार्लर वर्कशॉप का आयोजन रखा रखा गया, जिसमें निषाद बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निषाद समाज की सौम्या और वंदना निषाद ने ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में विस्तार से जानकारी दी। सामान्य व दुल्हन मेकअप के बारे में बताया व साइड इफैक्ट से बचने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर जिला संगठन एवं रायपुर महानगर महिला सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद ने सभी निषाद बहनों के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य निषाद समझा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज के विकास की ओर एक पहल करने का है। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को महिला दिवस का केक खिलाकर और आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर निषाद समाज रायपुर महानगर की सक्रिय सदस्य मीना निषाद, सुनीता निषाद पारागांव, सुनीता निषाद मंदिर हसौद, निशा निषाद, वंदना निषाद, ओमिन निषाद, गायत्री नाविक, प्रभा निषाद, सोमी निषाद खुशबू निषाद, सौम्या निषाद, पूजा, हेमा, पुष्पा, युक्ति निषाद बहनें शामिल हुईं।

निषाद समाज की महिलाओं ने मनाया महिला दिवस
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 11 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला संगठन एवं महानगर महिला समिति के द्वारा महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने एवं जागरूकता लाने के लिए शनिवार को रायपुरा महादेवघाट निषाद भवन में ब्यूटी पार्लर वर्कशॉप का आयोजन रखा रखा गया, जिसमें निषाद बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निषाद समाज की सौम्या और वंदना निषाद ने ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में विस्तार से जानकारी दी। सामान्य व दुल्हन मेकअप के बारे में बताया व साइड इफैक्ट से बचने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर जिला संगठन एवं रायपुर महानगर महिला सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद ने सभी निषाद बहनों के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य निषाद समझा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज के विकास की ओर एक पहल करने का है। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को महिला दिवस का केक खिलाकर और आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर निषाद समाज रायपुर महानगर की सक्रिय सदस्य मीना निषाद, सुनीता निषाद पारागांव, सुनीता निषाद मंदिर हसौद, निशा निषाद, वंदना निषाद, ओमिन निषाद, गायत्री नाविक, प्रभा निषाद, सोमी निषाद खुशबू निषाद, सौम्या निषाद, पूजा, हेमा, पुष्पा, युक्ति निषाद बहनें शामिल हुईं।