दीवार लेखन कर शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 18 जून। शासन द्वारा भले ही स्कूलों में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया हो ,पर प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर की प्रधान अध्यापक मधु तिवारी के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है। चिलचिलाती धूप में भी वे शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी में जुटी हुई है। 18 जून को गांव में घूम घूम कर पालको, माताओं को शाला प्रवेश हेतु दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक कर किया व शिक्षा का महत्व बता बच्चों के शत प्रतिशत नामंकन हेतु प्रेरित कर रही है। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक कर शाला के भौतिक विकास पर विचार विमर्श किया। शिक्षिका स्मिता नेताप स्वीपर लालीश्वर ,पार्वती सोमवती, सोनामनी आदि माताओं के भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

दीवार लेखन कर शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 18 जून। शासन द्वारा भले ही स्कूलों में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया हो ,पर प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर की प्रधान अध्यापक मधु तिवारी के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है। चिलचिलाती धूप में भी वे शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी में जुटी हुई है। 18 जून को गांव में घूम घूम कर पालको, माताओं को शाला प्रवेश हेतु दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक कर किया व शिक्षा का महत्व बता बच्चों के शत प्रतिशत नामंकन हेतु प्रेरित कर रही है। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक कर शाला के भौतिक विकास पर विचार विमर्श किया। शिक्षिका स्मिता नेताप स्वीपर लालीश्वर ,पार्वती सोमवती, सोनामनी आदि माताओं के भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।