दुकान से सबमर्सिबल पंप चोरी, 1 खरीदार सहित 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर, 8 जून। दुकान से सबमर्सिबल पंप चोरी में एक खरीददार सहित 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 8 नग सबमर्सिबल पंप कुल किमती लगभग 1 लाख रुपये किया गया बरामद पुलिस के अनुसार प्रार्थी रनदीप सिंह छाबड़ा निवासी मायापुर अम्बिकापुर का दुकान छाबड़ा एग्रो एंड मशीनरी एजेंसी स्कूल रोड़ अम्बिकापुर में स्थित है। दुकान संचालक ने 7 जून को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दुकान में काम करने वाले कृष्णा उफऱ् सोनू, जीतू सिंह एवं ईश्वर राजवाड़े ने 8 सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गई है। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कृष्णा उफऱ् सोनू सारथी सूरजपुर, जितू सिंह उफऱ् जितेंद्र सिंह कुसमी बलरामपुर , ईश्वर राजवाड़े सूरजपुर का होना बताया। दुकान में मालिक के नहीं रहने के दौरान 8 सबमर्सिबल पंप की चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए सबमर्सिबल पंप में से 3 सबमर्सिबल पंप कृष्णा उफऱ् सोनू सारथी द्वारा घर में उपयोग किया जाना बताया। दो सबमर्सिबल पंप ईश्वर राजवाड़े के कब्जे से जब्त किया गया। तीन सबमर्सिबल पंप श्रीराम राजवाड़े निवासी सूरजपुर को बेचना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर खरीददार आरोपी श्रीराम राजवाड़े को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा 3 चोरी का सबमर्सिबल पंप आरोपियों से खरीदना स्वीकार करने पर उसके कब्जे से 3 नग सबमर्सिबल पम्प जब्त किया गया। मामले के 4 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दुकान से सबमर्सिबल पंप चोरी, 1 खरीदार सहित 4 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर, 8 जून। दुकान से सबमर्सिबल पंप चोरी में एक खरीददार सहित 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 8 नग सबमर्सिबल पंप कुल किमती लगभग 1 लाख रुपये किया गया बरामद पुलिस के अनुसार प्रार्थी रनदीप सिंह छाबड़ा निवासी मायापुर अम्बिकापुर का दुकान छाबड़ा एग्रो एंड मशीनरी एजेंसी स्कूल रोड़ अम्बिकापुर में स्थित है। दुकान संचालक ने 7 जून को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दुकान में काम करने वाले कृष्णा उफऱ् सोनू, जीतू सिंह एवं ईश्वर राजवाड़े ने 8 सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गई है। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कृष्णा उफऱ् सोनू सारथी सूरजपुर, जितू सिंह उफऱ् जितेंद्र सिंह कुसमी बलरामपुर , ईश्वर राजवाड़े सूरजपुर का होना बताया। दुकान में मालिक के नहीं रहने के दौरान 8 सबमर्सिबल पंप की चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए सबमर्सिबल पंप में से 3 सबमर्सिबल पंप कृष्णा उफऱ् सोनू सारथी द्वारा घर में उपयोग किया जाना बताया। दो सबमर्सिबल पंप ईश्वर राजवाड़े के कब्जे से जब्त किया गया। तीन सबमर्सिबल पंप श्रीराम राजवाड़े निवासी सूरजपुर को बेचना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर खरीददार आरोपी श्रीराम राजवाड़े को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा 3 चोरी का सबमर्सिबल पंप आरोपियों से खरीदना स्वीकार करने पर उसके कब्जे से 3 नग सबमर्सिबल पम्प जब्त किया गया। मामले के 4 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।