ट्रक से 2 करोड़ का गांजा जब्त, राजस्थान के 2 बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कवर्धा,16 फरवरी।चिल्फी पुलिस ने ट्रक से 41 बोरी में 10 क्विंटल 32.700 कि.ग्रा. गांजा जब्त कर राजस्थान के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 2 करोड़ 6 लाख 54 हजार रु. आंकी गई है। पुलिस के अनुासार थाना चिल्फी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से एक सफेद रंग के ट्रक को रोका गया। उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे। ट्रक की तलाशी ली गई। वाहन के उपर भाग में अरहर दाल के छिलका को बोरी में भरकर पैक कर उपर से ढक दिया गया था एवं उसके अंदर में भारी मात्रा में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा 41 बोरी बरामद हुआ उक्त 41 बोरी गांजा को तौल कराया गया जिसका वजन 10 क्विंटल 32.700 किलोग्राम कीमती 2,06,54,000 रु. होना पाया गया एवं आरोपियों के कब्जे से एकमोबाईल कीमती 5000 रू. एवं एक सफेद रंग का टाटा ट्रक कीमती करीबन 800000 रू. कुल जुमला कीमती 2,1459000 रू. को जब्त किया गया। प्रकरण में आरोपी अनिल चौधरी (29), अतेन्द्र जाट (45) दोनों निवासी राजस्थान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रक से 2 करोड़ का गांजा जब्त, राजस्थान के 2 बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कवर्धा,16 फरवरी।चिल्फी पुलिस ने ट्रक से 41 बोरी में 10 क्विंटल 32.700 कि.ग्रा. गांजा जब्त कर राजस्थान के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 2 करोड़ 6 लाख 54 हजार रु. आंकी गई है। पुलिस के अनुासार थाना चिल्फी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से एक सफेद रंग के ट्रक को रोका गया। उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे। ट्रक की तलाशी ली गई। वाहन के उपर भाग में अरहर दाल के छिलका को बोरी में भरकर पैक कर उपर से ढक दिया गया था एवं उसके अंदर में भारी मात्रा में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा 41 बोरी बरामद हुआ उक्त 41 बोरी गांजा को तौल कराया गया जिसका वजन 10 क्विंटल 32.700 किलोग्राम कीमती 2,06,54,000 रु. होना पाया गया एवं आरोपियों के कब्जे से एकमोबाईल कीमती 5000 रू. एवं एक सफेद रंग का टाटा ट्रक कीमती करीबन 800000 रू. कुल जुमला कीमती 2,1459000 रू. को जब्त किया गया। प्रकरण में आरोपी अनिल चौधरी (29), अतेन्द्र जाट (45) दोनों निवासी राजस्थान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।