जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में पहुंची कलेक्टर

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 22 फरवरी। आयुष स्वास्थ्य सेवाओं के संवर्धन एवं बेहतर क्रियान्वयन के मद्देनजर बुधवार को शासकीय पॉलीक्लिनिक धमतरी में आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने बच्चों को स्वर्णप्रासन्न कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वर्णप्रासन्न से बच्चों के स्वास्थ्य उत्तम रहता है, साथ ही बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं शक्तिवर्धन करने में सक्षम होता है। इस मौके पर गर्भवती माताओं को सुप्रजा कार्यक्रम के तहत गर्भसंस्कार का भी आयोजन किया गया, जिससे गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य रक्षा के साथ ही निरोगी संतान की प्राप्ति होती है। जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में 250 बच्चों का स्वर्ण प्रासन्न, 500 लोगों को काढ़ापान कराया गया, वहीं 35 गर्भवती माताओं को जच्चा कार्ड वितरण और 900 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, आयुर्वेद अधिकारी डॉ.गुरूदयाल साहू सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में पहुंची कलेक्टर
छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 22 फरवरी। आयुष स्वास्थ्य सेवाओं के संवर्धन एवं बेहतर क्रियान्वयन के मद्देनजर बुधवार को शासकीय पॉलीक्लिनिक धमतरी में आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने बच्चों को स्वर्णप्रासन्न कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वर्णप्रासन्न से बच्चों के स्वास्थ्य उत्तम रहता है, साथ ही बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं शक्तिवर्धन करने में सक्षम होता है। इस मौके पर गर्भवती माताओं को सुप्रजा कार्यक्रम के तहत गर्भसंस्कार का भी आयोजन किया गया, जिससे गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य रक्षा के साथ ही निरोगी संतान की प्राप्ति होती है। जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में 250 बच्चों का स्वर्ण प्रासन्न, 500 लोगों को काढ़ापान कराया गया, वहीं 35 गर्भवती माताओं को जच्चा कार्ड वितरण और 900 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, आयुर्वेद अधिकारी डॉ.गुरूदयाल साहू सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।