दो मालगाडिय़ों को जोडक़र चलाई जा रही डबल डायमंड मालगाड़ी की कपलिंग निकली, दो भागों में बंटीं

ड्राइवर ने आगे निकल चुकी मालगाड़ी को पीछे लाया, तब गार्ड ने कपलिंग को फिर से जोड़ा छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद,31मई। दो मालगाडिय़ों को जोडक़र चलाई जा रही डबल डायमंड मालगाड़ी की कपलिंग निकल जाने की वजह से इस मालगाड़ी को बुधवार की शाम कोमाखान से खरियार रोड़ के बीच तथा कल गुरूवार को मध्यान्ह करीब 4 बजे भीमखोज से अरंड के बीच रुकना पड़ा। ड्राइवर स्टाफ व गार्ड आदि ने मालगाड़ी को पीछे ले जाकर कपलिंग को जोड़ा। उसके बाद दोनों मालगाडिय़ां गंतव्य के लिये रवाना हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिक माल ढुलाई के लिये 2 रेकों को जोडक़र बनी 130 डिब्बों वाली डबल डायमंड मालगाडिय़ां रायपुर.वाल्टेयर रूट पर चलाई जा रही है। करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबी होने की वजह से क्रॉसिंग और स्टेशनों से गुजरने में इसे समय अधिक लगता है। दूसरी ओर अन्य यात्री ट्रेनों को इसे पास करने के लिये रोकना पड़ता है। ऐसी ही एक डबल डायमंड मालगाड़ी कपलिंग जोडऩे के बाद की गंतव्य की ओर रवाना हुई। यह मालगड़़ी बुधवार को ओडिशा की ओर से कोयला लेकर आते समय खरियार रोड़ से कोमाखान के बीच सिवनीकला गेट के पास किलोमीटर 11 पर कपलिंग निकल जाने के कारण 2 भागों को विभक्त हो गई और बाकी डिब्बों को छोडक़र इंजन साथ वाले डिब्बों को लेकर थोड़ा आगे जाकर रूक गयी। ड्राइवर और गार्ड आदि ने आगे निकल चुके मालगाड़ी को पीछे लाकर कपलिंग को जोड़ा। तब कहीं जाकर आगे बढ़ी। इसी तरह कल गुरूवार को मध्यान्ह करीब 4 बजे ऐसी ही एक और डबल कोयला डायमंड मालगाड़ी को भीमखोज से अरंड के बीच कपलिंग निकलने के गेट के कारण ट्रेक पर काफी देर खड़ा रहना पड़ा। ड्राइवर ने आगे निकल चुकी मालगाड़ी को पीछे लाया। तब गार्ड ने कपलिंग को फिर से जोड़ा। तब कहीं जाकर जाकर मालगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस वजह से बुधवार और गुरुवार को इस ट्रेक पर आधा पौन घंटे रेल आवागमन प्रभावित रहा।

दो मालगाडिय़ों को जोडक़र चलाई जा रही डबल डायमंड मालगाड़ी की कपलिंग निकली, दो भागों में बंटीं
ड्राइवर ने आगे निकल चुकी मालगाड़ी को पीछे लाया, तब गार्ड ने कपलिंग को फिर से जोड़ा छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद,31मई। दो मालगाडिय़ों को जोडक़र चलाई जा रही डबल डायमंड मालगाड़ी की कपलिंग निकल जाने की वजह से इस मालगाड़ी को बुधवार की शाम कोमाखान से खरियार रोड़ के बीच तथा कल गुरूवार को मध्यान्ह करीब 4 बजे भीमखोज से अरंड के बीच रुकना पड़ा। ड्राइवर स्टाफ व गार्ड आदि ने मालगाड़ी को पीछे ले जाकर कपलिंग को जोड़ा। उसके बाद दोनों मालगाडिय़ां गंतव्य के लिये रवाना हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिक माल ढुलाई के लिये 2 रेकों को जोडक़र बनी 130 डिब्बों वाली डबल डायमंड मालगाडिय़ां रायपुर.वाल्टेयर रूट पर चलाई जा रही है। करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबी होने की वजह से क्रॉसिंग और स्टेशनों से गुजरने में इसे समय अधिक लगता है। दूसरी ओर अन्य यात्री ट्रेनों को इसे पास करने के लिये रोकना पड़ता है। ऐसी ही एक डबल डायमंड मालगाड़ी कपलिंग जोडऩे के बाद की गंतव्य की ओर रवाना हुई। यह मालगड़़ी बुधवार को ओडिशा की ओर से कोयला लेकर आते समय खरियार रोड़ से कोमाखान के बीच सिवनीकला गेट के पास किलोमीटर 11 पर कपलिंग निकल जाने के कारण 2 भागों को विभक्त हो गई और बाकी डिब्बों को छोडक़र इंजन साथ वाले डिब्बों को लेकर थोड़ा आगे जाकर रूक गयी। ड्राइवर और गार्ड आदि ने आगे निकल चुके मालगाड़ी को पीछे लाकर कपलिंग को जोड़ा। तब कहीं जाकर आगे बढ़ी। इसी तरह कल गुरूवार को मध्यान्ह करीब 4 बजे ऐसी ही एक और डबल कोयला डायमंड मालगाड़ी को भीमखोज से अरंड के बीच कपलिंग निकलने के गेट के कारण ट्रेक पर काफी देर खड़ा रहना पड़ा। ड्राइवर ने आगे निकल चुकी मालगाड़ी को पीछे लाया। तब गार्ड ने कपलिंग को फिर से जोड़ा। तब कहीं जाकर जाकर मालगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस वजह से बुधवार और गुरुवार को इस ट्रेक पर आधा पौन घंटे रेल आवागमन प्रभावित रहा।