जिले में हफ्ते भर में शराब के 82 मामले: 92 के खिलाफ कार्रवाई
जिले में हफ्ते भर में शराब के 82 मामले: 92 के खिलाफ कार्रवाई
साढ़े पांच लाख की शराब बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,7 अगस्त। महासमुंद जिले की पुलिस ने 82 प्रकरणों में 92 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1404.76 लीटर शराब कीमती 5लाख, 53 हजार, 680 रुपए काअवैध शराब जप्त किया है। इस तरह छत्तीसगढ़ निर्मित अंग्रेजी,देशी एवं हाथ भ_ी महुआ शराब बिक्री एवं परिवहन पर महासमुंद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिला पुुलिस की महासमुंद पुलिस टीम ने 1 अगस्त से कल 6 अगस्त तक कुल 8 प्रकरणों में 15 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 793.98 लीटर शराब कीमती 400490 रुपए, पटेवा में 04 प्रकरणों में 04 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 10.96 लीटर शराब कीमती 7480 रुपए, थाना पिथौरा में 07 प्रकरणों में 07 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 41 लीटर शराब कीमती 11300 रुपए, थाना सांकरा में 12 प्रकरणों में 12 व्यक्ति के कब्जे से कुल 158.5 लीटर शराब कीमती 31700 रुपए, थाना बसना में 26 प्रकरणों में 28 व्यक्ति के कब्जे से कुल 189.06 लीटर शराब कीमती 39590 रुपए बरामद हुए हैं।
इसी तरह थाना सरायपाली में 10 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 59.06 लीटर शराब कीमती 20830 रुपए, थाना सिंघोडा में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 87 लीटर कीमती 17400 रुपए, थाना बलौदा में 04 प्रकरणों में 04 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 22 लीटर शराब कीमती 4200 रुपए, थाना तेन्दूकोना में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति के कब्जे से कुल 11.16 लीटर शराब कीमती 5940 रुपए, थाना कोमाखान में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 3.78 लीटर शराब कीमती 620 रुपए, थाना बागबाहरा में 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 20.16 लीटर शराब कीमती 10080 रुपए, थाना खल्लारी में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 8.1 लीटर शराब कीमती 4050 रुपए जप्त किये गए हैं।
इस तरह महासमुंद जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 82 प्रकरणों में 92 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1404.76 लीटर शराब कीमती 5लाख,53 हजार, 680 रुपए बरामद कर महासमुंद पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है।
साढ़े पांच लाख की शराब बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,7 अगस्त। महासमुंद जिले की पुलिस ने 82 प्रकरणों में 92 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1404.76 लीटर शराब कीमती 5लाख, 53 हजार, 680 रुपए काअवैध शराब जप्त किया है। इस तरह छत्तीसगढ़ निर्मित अंग्रेजी,देशी एवं हाथ भ_ी महुआ शराब बिक्री एवं परिवहन पर महासमुंद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिला पुुलिस की महासमुंद पुलिस टीम ने 1 अगस्त से कल 6 अगस्त तक कुल 8 प्रकरणों में 15 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 793.98 लीटर शराब कीमती 400490 रुपए, पटेवा में 04 प्रकरणों में 04 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 10.96 लीटर शराब कीमती 7480 रुपए, थाना पिथौरा में 07 प्रकरणों में 07 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 41 लीटर शराब कीमती 11300 रुपए, थाना सांकरा में 12 प्रकरणों में 12 व्यक्ति के कब्जे से कुल 158.5 लीटर शराब कीमती 31700 रुपए, थाना बसना में 26 प्रकरणों में 28 व्यक्ति के कब्जे से कुल 189.06 लीटर शराब कीमती 39590 रुपए बरामद हुए हैं।
इसी तरह थाना सरायपाली में 10 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 59.06 लीटर शराब कीमती 20830 रुपए, थाना सिंघोडा में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 87 लीटर कीमती 17400 रुपए, थाना बलौदा में 04 प्रकरणों में 04 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 22 लीटर शराब कीमती 4200 रुपए, थाना तेन्दूकोना में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति के कब्जे से कुल 11.16 लीटर शराब कीमती 5940 रुपए, थाना कोमाखान में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 3.78 लीटर शराब कीमती 620 रुपए, थाना बागबाहरा में 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 20.16 लीटर शराब कीमती 10080 रुपए, थाना खल्लारी में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 8.1 लीटर शराब कीमती 4050 रुपए जप्त किये गए हैं।
इस तरह महासमुंद जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 82 प्रकरणों में 92 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1404.76 लीटर शराब कीमती 5लाख,53 हजार, 680 रुपए बरामद कर महासमुंद पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है।