कुल्ला कर थूकने, उधारी के 50 हजार वापस न करने पर हाथापाई, जान से मारने की धमकी

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 6 मार्च। उधारी में दिए 50 हजार रूपए वापस न कर मांगने पर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुर निवासी अंजलि कौशल(23) से बीते 23 फरवरी को मो.नफीसुद्दीन ने 50 हजार रूपए उधार लिए थे। उसे कुछ दिन में वापस करने थे। अंजलि दो तीन दिन से वापस मांग रही थी। कल शाम पुन: मांगा तो नफीसुद्दीन ने गाली गलौज, हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। अंजलि ने कल शाम डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एक अन्य घटना भाठागांव बस स्टैंड के गेट 3 पर कराई। मोइन खान (25) और शोएब अख्तर दोनों पुरानी रंजिश पर से कल दोपहर फिर भिड़ गए। शोएब ने हाथापाई, गाली गलौज कर मोइन को जान से मारने की धमकी दी। मोइन खान ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर कांशीराम नगर में कल शाम रूक्मणि अग्रवाल, ललित,बालोदीप ने संतोषी साहू 44 के साथ हाथापाई,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। दरअसल रूक्मणि और साथियों में से किसी ने मुंह का पानी कुल्ला कर संतोषी के नाती के मुंह पर थूका था। यह देख संतोषी ने विरोध किया। इसी बात पर जमकर हाथापाई हुई। संतोषी ने रात तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विधानसभा थाना इलाके के ग्राम बड़ौदा के सतनामी पारा में कल शाम गली को घेरने को लेकर कांति पटेल, फूलबाई मिरी के दो पक्षों में बवाल मचा। इस पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया । मंदिर हसौद के ग्राम टेकारी में नारायण धीवर ने कल दोपहर अपनी सायकल नरेश वर्मा के ब्यारा में खड़ा किया था। इसे नरेश ने बाहर निकालकर जमीन पर गिरा दिया। इसी बात पर दोनों में गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट एर जान से मारने की धमकी दी। नरेश ने नारायण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से नगर निगम कालोनी आमापारा निवासी निकिता भारती, राजेन्द्र भारती, रुद्राक्ष और मनोरमा बारिक, उजाला नेताम साथियों के दो गुटों में पुरानी रंजिश पर कल शाम फिर हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने रात आजाद चौक थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया । इन सभी मामलों की संबंधित थाना पुलिस धारा 294,506,323,34 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है ।

कुल्ला कर थूकने, उधारी के 50 हजार वापस न करने पर  हाथापाई, जान से मारने की धमकी
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 6 मार्च। उधारी में दिए 50 हजार रूपए वापस न कर मांगने पर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुर निवासी अंजलि कौशल(23) से बीते 23 फरवरी को मो.नफीसुद्दीन ने 50 हजार रूपए उधार लिए थे। उसे कुछ दिन में वापस करने थे। अंजलि दो तीन दिन से वापस मांग रही थी। कल शाम पुन: मांगा तो नफीसुद्दीन ने गाली गलौज, हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। अंजलि ने कल शाम डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एक अन्य घटना भाठागांव बस स्टैंड के गेट 3 पर कराई। मोइन खान (25) और शोएब अख्तर दोनों पुरानी रंजिश पर से कल दोपहर फिर भिड़ गए। शोएब ने हाथापाई, गाली गलौज कर मोइन को जान से मारने की धमकी दी। मोइन खान ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर कांशीराम नगर में कल शाम रूक्मणि अग्रवाल, ललित,बालोदीप ने संतोषी साहू 44 के साथ हाथापाई,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। दरअसल रूक्मणि और साथियों में से किसी ने मुंह का पानी कुल्ला कर संतोषी के नाती के मुंह पर थूका था। यह देख संतोषी ने विरोध किया। इसी बात पर जमकर हाथापाई हुई। संतोषी ने रात तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विधानसभा थाना इलाके के ग्राम बड़ौदा के सतनामी पारा में कल शाम गली को घेरने को लेकर कांति पटेल, फूलबाई मिरी के दो पक्षों में बवाल मचा। इस पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया । मंदिर हसौद के ग्राम टेकारी में नारायण धीवर ने कल दोपहर अपनी सायकल नरेश वर्मा के ब्यारा में खड़ा किया था। इसे नरेश ने बाहर निकालकर जमीन पर गिरा दिया। इसी बात पर दोनों में गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट एर जान से मारने की धमकी दी। नरेश ने नारायण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से नगर निगम कालोनी आमापारा निवासी निकिता भारती, राजेन्द्र भारती, रुद्राक्ष और मनोरमा बारिक, उजाला नेताम साथियों के दो गुटों में पुरानी रंजिश पर कल शाम फिर हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने रात आजाद चौक थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया । इन सभी मामलों की संबंधित थाना पुलिस धारा 294,506,323,34 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है ।