Yudhra: फिल्म युध्रा में राघव जुयाल बने विलेन, सामने आया खतरनाक लुक, सिद्धांत से होगा मुकाबला

Yudhra: एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा में राघव जुयाल को एक खतरनाक विलेन शफीक के रूप में पेश किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी को फियरस युध्रा और मलविका मोहनन को स्टनिंग निकहत के रूप में पेश किया था और अब राघव जुयाल की दमदार एंट्री ने फैंस का रोमांच बढ़ा दिया है। नए मोशन वीडियो में राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच होने वाले धमाकेदार मुकाबले की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों को फिल्म की एक्शन से भरी दुनिया के एक अलग पहलू से परिचित कराती है। राघव जुयाल, जिन्होंने KILL में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अब विलेन के रूप में जोरदार एक्टिंग की है, इस मोशन वीडियो में शफीक के रूप में युध्रा के सामने खड़े नजर आते हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है। युध्रा फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Yudhra: फिल्म युध्रा में राघव जुयाल बने विलेन, सामने आया खतरनाक लुक, सिद्धांत से होगा मुकाबला
Yudhra: एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा में राघव जुयाल को एक खतरनाक विलेन शफीक के रूप में पेश किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी को फियरस युध्रा और मलविका मोहनन को स्टनिंग निकहत के रूप में पेश किया था और अब राघव जुयाल की दमदार एंट्री ने फैंस का रोमांच बढ़ा दिया है। नए मोशन वीडियो में राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच होने वाले धमाकेदार मुकाबले की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों को फिल्म की एक्शन से भरी दुनिया के एक अलग पहलू से परिचित कराती है। राघव जुयाल, जिन्होंने KILL में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अब विलेन के रूप में जोरदार एक्टिंग की है, इस मोशन वीडियो में शफीक के रूप में युध्रा के सामने खड़े नजर आते हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है। युध्रा फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।