दिनारा क्षेत्र में 3 दिन में 17 गायों की मौत:गौ सेवक इलाज और दफनाने का कर रहे काम, गोशाला खुलवाने की मांग

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन गाय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिनकी मौत उपचार के दौरान निजी गोशाला में हो गई। जिन्हें बिना प्रशासनिक मदद के दफनाने का कार्य दिनारा कस्बे के गौ सेवकों द्वारा किया गया है। गौ सेवकों का कहना है कि 3 दिनों के भीतर दिनारा थाना क्षेत्र में 17 गायों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा। दिनारा कस्बे में गौ सेवा के लिए निजी गौशाला संचालित करने वाले गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि गुरुवार को कृष्णा चौराहा सहित अलग-अलग स्थानों पर तीन गाय सड़क दुर्घटना के शिकार हो गई थी। जिन्हें लोडिंग वाहन के जरिए निजी गोशाला लाया गया था। यहां तीनों गाय का पशु चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया था। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी थी। आज तीनों गाय के शवों को जेसीबी की मदद से दफनाया गया है। 3 दिन में 17 गाय की मौत, गोशाला निर्माण की मांग गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र से दतिया-झांसी जैसे शहर निकटतम होने के चलते ट्रेफिक अधिक रहता है। इस क्षेत्र में हाईवे किनारे गांव भी बसे हुए हैं। ग्रामीणों के मवेशी बारिश के दिनों में सड़क पर आकर बैठ जाते हैं। जिससे आय दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। पिछले तीन दिनों के भीतर 17 गाय सड़क दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा चुकी है। कल्लू महाराज ने बताया कि दिनारा बड़ी पंचायत है जल्द ही नगर परिषद में होने वाली है। इस क्षेत्र ने सबसे ज्यादा गौ वंश सड़क दुर्घटना का शिकार होता है। इसके बावजूद इस पंचायत में गोशाला को स्वीकृति नहीं मिल सकी है। बता दें कि दिनारा के गौ-सेवकों ने दिनारा में गोशाला बनवाने की मांग भी सीएम मोहन यादव और शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की है।

दिनारा क्षेत्र में 3 दिन में 17 गायों की मौत:गौ सेवक इलाज और दफनाने का कर रहे काम, गोशाला खुलवाने की मांग
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन गाय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिनकी मौत उपचार के दौरान निजी गोशाला में हो गई। जिन्हें बिना प्रशासनिक मदद के दफनाने का कार्य दिनारा कस्बे के गौ सेवकों द्वारा किया गया है। गौ सेवकों का कहना है कि 3 दिनों के भीतर दिनारा थाना क्षेत्र में 17 गायों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा। दिनारा कस्बे में गौ सेवा के लिए निजी गौशाला संचालित करने वाले गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि गुरुवार को कृष्णा चौराहा सहित अलग-अलग स्थानों पर तीन गाय सड़क दुर्घटना के शिकार हो गई थी। जिन्हें लोडिंग वाहन के जरिए निजी गोशाला लाया गया था। यहां तीनों गाय का पशु चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया था। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी थी। आज तीनों गाय के शवों को जेसीबी की मदद से दफनाया गया है। 3 दिन में 17 गाय की मौत, गोशाला निर्माण की मांग गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र से दतिया-झांसी जैसे शहर निकटतम होने के चलते ट्रेफिक अधिक रहता है। इस क्षेत्र में हाईवे किनारे गांव भी बसे हुए हैं। ग्रामीणों के मवेशी बारिश के दिनों में सड़क पर आकर बैठ जाते हैं। जिससे आय दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। पिछले तीन दिनों के भीतर 17 गाय सड़क दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा चुकी है। कल्लू महाराज ने बताया कि दिनारा बड़ी पंचायत है जल्द ही नगर परिषद में होने वाली है। इस क्षेत्र ने सबसे ज्यादा गौ वंश सड़क दुर्घटना का शिकार होता है। इसके बावजूद इस पंचायत में गोशाला को स्वीकृति नहीं मिल सकी है। बता दें कि दिनारा के गौ-सेवकों ने दिनारा में गोशाला बनवाने की मांग भी सीएम मोहन यादव और शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की है।