परिजन कराना चाह रहे थे शादी, कर ली खुदकुशी

jagtachhattisgarh

परिजन कराना चाह रहे थे शादी, कर ली खुदकुशी

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 12 जून। बोधघाट थाना क्षेत्र के मेटगुड़ा में रहने वाली एक 38 वर्षीय युवती ने अपने कमरे में लगे पंखे में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी ने बताया कि मेटगुड़ा निवासी गुंजन मंडल (38 वर्ष) के लिए परिजनों के द्वारा उसकी शादी के लिए लडक़े की तलाश कर रहे थे, इसके अलावा कुछ रिश्ते घर भी आने की बात बताई गई, लेकिन गुंजन शादी नहीं करना चाह रही थी, जिसके लिए कई बार इसी बात को लेकर परिजनों से बहस भी हो जाती थी। परिजनों द्वारा एक और रिश्ता गुंजन के लिए लाया गया, लेकिन शादी करने से मना करने के साथ ही अपने कमरे में जाकर पंखे में फंदा बनाते हुए आत्महत्या कर ली। घर के लोग जब उसके कमरे पहुँचे तो उसे फंदे में लटकता देख परिजनों ने दरवाजा खोलकर उसके गले की रस्सी को काटकर उसे महारानी अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। गुंजन के मौत के बाद घर में मातम छा गया। शव का बुधवार को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।