जी-7 समिट में मोदी और जस्टिन ट्रूडो होंगे आमने-सामने

jagtachhattisgarh

जी-7 समिट में मोदी और जस्टिन ट्रूडो होंगे आमने-सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जल्द ही मुलाक़ात हो सकती है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इटली में हो रहे जी-7 सम्मेलन में शिरकत करेंगे. भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन वो पांचवीं बार आमंत्रित सदस्य के तौर पर इसमें हिस्सा ले रहा है. कनाडा के प्रधानंमत्री से पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में पूछने पर भारतीय अधिकारियों ने कहा कि भारत को इस बात पर आपत्ति है कि कनाडा में उसके ख़िलाफ़ हिंसा और चरमपंथ की वकालत करने वालों को राजनीतिक जमीन दी जा रही है. भारतीय अधिकारियों ने कहा कि जी-7 सम्मेलन में भारत ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर जोर देगा. साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए बातचीत और कूटनीति की अहमियत पर भी बात करेगा. जी-7 के एजेंडे में ग़ज़ा संघर्ष को सुलझाने की कोशिश भी प्राथमिकता में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जी-7 के आउटरीच सेशन में हिस्सा लेंगे. उनकी जी-7 देशों के कई नेताओं के द्विपक्षीय बातचीत भी होगी. आमंत्रित नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी. भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी होगी. दोनों देशों की बातचीत के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा रहा है.