स्कूल में चोरी, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

jagtachhattisgarh

स्कूल में चोरी, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 10 जून। धरमपुरा नंबर 3 स्वामी आत्मानंद स्कूल में चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेशी भारती निवासी छोटेदेवड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि धरमपुरा नंबर 3 स्वामी आत्मानंद स्कूल में दास कंस्ट्रक्शन के द्वारा स्कूल के बगल में नया स्कूल भवन निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य हेतु स्कूल के दो कमरे में छड़, सीमेंट, केबल तांबा वायर,कटर मशीन एवं अन्य सामान को रखे थे। 8 जून को दिनभर काम करने बाद शाम को सामान रखे कमरे में ताला लगाकर घर चले गये थे। दूसरे दिन 9 जून की सुबह 10 बजे आकर देखे तो कमरे का ताला टूटा व दरवाजा खुला था। अंदर रखे सामान एक क्विंटल लोहे का छड़ किमती-6,000, केबल तांबा वायर, तीन बंडल किमती 7000 रू. एवं कटर मशीन 3000 रू. नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी की गई। दो संदेहियों से पूछताछ की। बताया कि दोनों दोस्त है, जो अपने दिनचर्या के खर्च के लिये छोटी-मोटी चोरी करते है। 8 जून की रात्रि में धरमपुरा नंबर 3 स्वामी आत्मानंद स्कूल में दोनों मिलकर चोरी की नीयत से गये। स्कूल के कमरा के दरवाजा ताला को तोडकर वहां पर रखे छड,केबल तांबा वायर एवं कटर मशीन को चोरी कर, केबल वायर को जलाकर 1 किलो तांबा 700 ग्राम और एक क्विंटल लोहे के छड एवं एक नग कटर मशीन को कबाड़ी के पास जाकर 2,000 रू. में बेचे जिसमें से 1000-1000 रूपये को दोनों आपस में बांट कर खर्च करना स्वीकार किये। दोनों संदेहियो के बताये मुताबिक छड,केबल तांबा वायर एवं कटर मशीन कीमती 16,000 रूपये को खरीददार कबाड़ी मो. इब्राहिम से बरामद किया गया है। आरोपी मो. इब्राहिम, विकास कश्यप एवं नाबालिग के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।