पहले ही प्रयास में नीट में केशकाल के वर्षित ने लहराया परचम

jagtachhattisgarh

पहले ही प्रयास में नीट में केशकाल के वर्षित ने लहराया परचम

छत्तीसगढ़ संवाददाता केशकाल, 6 जून। नीट परीक्षा में केशकाल के वर्षित नाविक ने सफलता हासिल की है। वर्षित ने 720 में 653 अंक प्राप्त किया है। वर्षित की इस उपलब्धि से उनके परिवार एवं नगरवासियों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर लोगों के बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वर्षित का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई बस्तर में रहकर की है। ऐसे में वह भविष्य में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात बतौर डॉक्टर बस्तर में ही सेवा देंगे। ज्ञात हो कि वर्षित नाविक के पिता भूपेश कुमार नाविक एवं माता ललिता नाविक दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने अपने बेटे को बचपन से ही एक सकारात्मक माहौल देते हुए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया है। इसी का परिणाम है कि वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। वर्षित की प्राथमिक शिक्षा गिरीदीप अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। इसके पश्चात वर्षित का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ, जहां उन्होंने ने 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इस संबंध में वर्षित ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात मैं भिलाई में रहकर नीट यूजी की तैयारी में जुट गया था। एक साल कोचिंग में कड़ी मेहनत करने के परिणामस्वरूप मैंने पहले ही प्रयास में नीट क्लियर कर लिया है। इस सफलता के पीछे मेरे माता पिता एवं शिक्षकों का अहम योगदान है। मैं इसी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर के अच्छे अंकों के साथ एमबीबीएस क्लियर करूँगा। वर्षित का कहना है कि मुझे हॄदय रोग विशेषज्ञ बनना है। मैं बस्तर में ही रहकर जीवन भर बस्तरवासियों की सेवा करना चाहता हूँ।