नीट में छू लो आसमान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, सम्मानित

jagtachhattisgarh

नीट में छू लो आसमान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, सम्मानित

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 06 जून। छू लो आसमान संस्था ने इस वर्ष नीट 2024 में एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस परीक्षा में संस्था के 42 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें से 8 छात्रों को सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस और 9 छात्रों को बीएएमएस, बीडीएस और वेटरनरी कोर्स में प्रवेश मिलने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी सफल छात्रों और उनके पालकों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में छात्रों की मेहनत और संस्थान की उत्कृष्टता की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छू लो आसमान संस्था की इस शानदार सफलता के लिए सभी छात्र, उनके पालक और संस्था के शिक्षक बधाई के पात्र है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सफलताएँ प्राप्त करते रहेंगे। समारोह के बाद सभी अतिथियों के लिए एक विशेष भोज का भी आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों, उनके पालकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीएम जयंत नाहटा, डीईओ एस के अम्बस्ट सहित छू लो आसमान संस्था से प्रभारी अधिकारी वीएस ताटी, अधीक्षिका शैनी रविन्द्र अधीक्षक, राजा पाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।