सुरता पारकर कल

छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 27 अप्रैल। लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन द्वारा रविवार को सुरता पारकर का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.परदेशी राम वर्मा रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बद्री प्रसाद कैवत्र्य अध्यक्ष माता बिलासा देवी शिक्षण समिति बिलासपुर, डॉ. डीपी देशमुख संपादक कला परंपरा भिलाई, फूलसिंह निषाद समाजसेवी, प्रमोद कुमार साहू उपाध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई तथा दीनदयाल साहू प्रांतीय अध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन उपस्थित रहेंगे। अंचल के ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं समाजसेवी रहे राम प्यारा पारकर की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित की जाती है। उन्होंने महिला जागरण के लिए काफी कार्य किए। अत: उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष एक महिला साहित्यकार जो समाजसेवी और साहित्य के जुड़ी हों, ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन का 8वां वर्ष है। इसी कड़ी में इस वर्ष राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान वरिष्ठ पत्रकार उत्तरा विदानी को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. नीलकंठ देवांगन, डॉ. वेदवती मंडावी, डॉ. दुलारी चंद्राकर, डॉ.महेश चंद्र शर्मा, डॉ. सरिता साहू, बद्री प्रसाद पारकर, प्रदीप कुमार पारकर के अलावा कबीर आश्रम से जुड़े सदस्य, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व साहित्यकार उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लालजी साहू ने दी है।

सुरता पारकर कल
छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 27 अप्रैल। लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन द्वारा रविवार को सुरता पारकर का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.परदेशी राम वर्मा रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बद्री प्रसाद कैवत्र्य अध्यक्ष माता बिलासा देवी शिक्षण समिति बिलासपुर, डॉ. डीपी देशमुख संपादक कला परंपरा भिलाई, फूलसिंह निषाद समाजसेवी, प्रमोद कुमार साहू उपाध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई तथा दीनदयाल साहू प्रांतीय अध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन उपस्थित रहेंगे। अंचल के ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं समाजसेवी रहे राम प्यारा पारकर की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित की जाती है। उन्होंने महिला जागरण के लिए काफी कार्य किए। अत: उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष एक महिला साहित्यकार जो समाजसेवी और साहित्य के जुड़ी हों, ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन का 8वां वर्ष है। इसी कड़ी में इस वर्ष राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान वरिष्ठ पत्रकार उत्तरा विदानी को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. नीलकंठ देवांगन, डॉ. वेदवती मंडावी, डॉ. दुलारी चंद्राकर, डॉ.महेश चंद्र शर्मा, डॉ. सरिता साहू, बद्री प्रसाद पारकर, प्रदीप कुमार पारकर के अलावा कबीर आश्रम से जुड़े सदस्य, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व साहित्यकार उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लालजी साहू ने दी है।