NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस माह जून 2024 के प्रमुख कृषि कार्य

jagtachhattisgarh

NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस माह जून 2024 के प्रमुख कृषि कार्य

NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस माह जून 2024 के प्रमुख कृषि कार्य.
-::संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-
(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे”की स्मृति मे) डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक (सस्यविज्ञान) एवं जितेन्द्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तारअधिकारी द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/06/2024 जून माह के प्रमुख कृषि कार्य…
1. सोयाबीन अरहर एवं धान हेतु जमीन तैयार कर बुवाई करे.
2. खेत की साफ-सफाई एवं मेंड की मरमम्त आवश्यक रूप से ईस माह मे करना ही चाहिए.
3. खरीफ की लता वाली फसलें जैसे-लौकी, कुमडा को पालीबैग मे पौधा तैयार करे व करेला बरबत्ती लगाने हेतु अच्छी किस्म का चंयन कर मेड नाली पद्धति से फसल लगाना सुनिश्चित करे कुन्द्रू वा परवल लगाने हेतु खेत तैयार करे.
4. खरीफ फसल मे सहारा देने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करे मचान की मरम्मत करे.
5. जो किसान भाई फलदार पौधों लगाना चाहते है वे वर्तमान मे खेतों मे वर्षा मे पौधे लगाने हेतु गड्ढे खोदने का कार्य प्रारंभ करे.
6. धान का थरहा डालने या बुवाई से पूर्व स्वयं उत्पादित बीजों को 17 प्रतिशत नामक के घोल से उपचारित करे, प्रमाणित या आधार श्रेणी के बीजों को पैकेट मे प्रदाय किए गए फफूँद नाशक से अवश्य उपचारित करे
7. अदरक एवं हल्दी को रोपित फसल मे पलवार मलचिंग करे और जलनिकास नालियों को वर्षा पूर्व ठीक करे.
8. धान की बुवाई कतारों मे करे, कतार बोनी धान मे बुवाई के 03 डिन के अंदर अंकुरन पूर्व प्रस्तावित निन्दनाशक की वैज्ञानिक अनुशानशित मात्रा का च्छिड़काव करे .
9. शीघ्र एवं मध्य अवधि की धान किस्मों की कतार बुवाई करे, जिसमें बियासी की आवश्यकता नही होती एवं धान 10-15 दिन पहले पॅक कर तैयार हो जाती है.
10. फलों जैसे अमरूद, आम, नींबू,अनार मे कटाई च्छाटाई करे, साथ ही च्छाटाई किए हुय शाखा के शीर्ष पर बोर्डो मिश्रण का लेपन करे.
11. गेंदा एवं वर्षाकालीन एकवर्षीय पौधों हेतु नर्सरी तैयार करे.
12. पशुओ को गलघोटू एवं लंगड़ा बुखार बिँमारी से बच्छाव के टिके अवश्य वश्य ही लगवाएं.पशुओ को विटमिन एवं लवन श्रावण मिश्रित आहार जरूर दे.
13 दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड करके बिजली वज्रपात वर्षा की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही अपने तथा पालतू जानवरों को आकाशीय बिजली गिरने से बचाव कर सकते है.
14 अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो और आपको ठहरने का कोई उचित स्थान नही मिल रहा हो,तो अपने घुटनों को जोड़ते हुए तथा कानों मे हाथ रखते हुए खुली जगहों पर ही बैठ जाएँ.
15 अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो तब की स्थिति में पेड़ पौधों झाड़ियों में शरण ना लें.
16 क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.
कृषक जनहित मे प्रसारित …
डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक,
प्रक्षेत्र प्रबंधक (सस्यविज्ञान),
8770414150, 7410139918
कृषि विज्ञान केंद्र-जांजगीर चाम्पा
जितेन्द्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी
धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक एवं प्रमुख,
संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पांमगढ
सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.
————————————-
अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो से संपर्क करे…