गृह मंत्री ने सहसपुर लोहारा में नए थाना भवन का किया लोकार्पण

jagtachhattisgarh

गृह मंत्री ने सहसपुर लोहारा में नए थाना भवन का किया लोकार्पण

कवर्धा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने जिला कबीरधाम के सहसपुर लोहारा में नए थाना भवन का लोकार्पण किया एवं तीन नए कानूनों के लागू होने पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। उपस्थित साथियों को नए कानून के विषय में जानकारी दी। परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बता दें कि देशभर में आज (1 जुलाई) से नया कानून लागू हो गया है। अब IPC (इंडियन पीनल कोड) का नाम बदल कर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है। इसके तहत जहां कई अपराध के लिए नई धाराएं हो गई हैं। वहीं कुछ धाराओं के नियम भी बदल गए हैं। जैसे फोन या ई-मेल के जरिए थाने में केस दर्ज कराए जा सकेंगे। नए नियमों को लेकर बिलासपुर, रायपुर सहित प्रदेश के सभी थानों में उत्सव मनाया जा रहा है। दूसरी ओर कवर्धा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगाखार थाने में नए कानून के तहत छत्तीसगढ़ की पहली FIR दर्ज हुई है। SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे मामला दर्ज हुआ है।