फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो युवक लाखों के जेवर लेकर फरार

jagtachhattisgarh

फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो युवक लाखों के जेवर लेकर फरार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 3 जुलाई। रायगढ़ जिले में मंगलवार की रात चक्रधर नगर चौक में स्थित ओम ज्वैलर्स संचालक के यहां काम करने वाली दो लड़कियों के हाथों से फिल्मी अंदाज में बाईक सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम के अलावा स्वयं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार शहर के चक्रधर नगर चौक में स्थित ओम ज्वेलर्स के संचालक द्वारा रोजाना की भांति अपने दुकान बंद करने के दौरान दुकान में रखे सोनें चांदी के आभूषणों को अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपने घर में सुरक्षित रखवाया जाता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम भी दुकान बंद करने से पहले संचालक द्वारा अपने दुकान में रखे सोनें चांदी से भरे दो बैग तैयार करके अपने कर्मियों के माध्यम से भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स के दो लडक़ी कर्मचारी आभूषण से भरा बैग लेकर जब निकले और कुछ दूर ही पहुंच पाये थे कि इसी बीच मोटर सायकल में सवार दो अज्ञात शख्स फिल्मी अंदाज में उनसे बैग छीनकर बाईक में ही फरार हो गए हैं। अज्ञात आरोपियों का लूट का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। उठाईगिरी की सूचना ज्वेलर्स दुकान के संचालक द्वारा चक्रधर नगर थाने में दिये जाने पर तत्काल चक्रधर नगर पुलिस, व सायबर टीम के साथ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पतासाजी के लिये तत्काल शहर के चारो तरफ नाकेबंदी कराने के बाद चार अलग-अलग टीमें बनाकर उठाईगिरी की धरपकड़ के लिये अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि आभूषण से भरे इस बैग में लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात थे, जिन्हें संदिग्ध अज्ञात उठाईगिरों ने बकायदा रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है। ज्वेलर्स संचालक अपने घर भिजवा रहा था गहने बताया जा रहा है कि ओम ज्वेलर्स का संचालक चक्रधर नगर चौक के पास ही स्थित सरला विला में रहता है और मंगलवार की रात दुकान बंद करने के बाद अपने दुकान में कार्यरत दो लड़कियों के हाथों दुकान के सोने-चांदी के जेवरात को अपने घर भिजवाया जा रहा था, इसी बीच लूट की यह घटना घटित हो गई। दोनों लड़कियों से पूछताछ मंगलवार की शाम ओम ज्वेलर्स में कार्यरत दो लड़कियों के हाथों से बाईक सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा सोने-चांदी के जेवरात से भरे बैग को फिल्मी अंदाज में लूटकर फरार हो गए हैं जिसके बाद पुलिस दोनों ही लड़कियों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है ताकि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जा सके। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस रायगढ़ पुलिस द्वारा बाईक सवार दोनों आरोपियों को पकडऩे के लिये आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, और पुलिस के हाथ कुछ क्लू भी मिले है जिसके आधार बहुत जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों को पकडऩे के लिये पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर जांच में जुट गई है।