पुलिस पर फायरिंग व गाड़ी को उड़ाने में शामिल 9 नक्सली गिरफ्तार
jagtachhattisgarh
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 2 जुलाई। थाना जगरगुण्डा क्षेत्र से 2 अलग-अलग प्रकरणों में 9 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के निवासी हंै। गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त कार्रवाई रही है। पुलिस के अनुसार जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने में संलिप्त आरोपियों की उपस्थिति की सूचना पर 30 जून को थाना जगरगुण्डा एवं कैम्प टेकलगुडेम से जिला बल, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम टेकलगुड़ेम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान तीमापुरम एवं टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल/पहाड़ी में सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्ति अपनी ओर पुलिस पार्टी को आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कुंजाम रामा (डीएकेएमएस सदस्य), बारसे बिच्चेम डीएकेएमएस सदस्य), कुंजाम जोगा (मिलिशिया सदस्य) एवं कुंजाम भीमा (मिलिशिया सदस्य) होना तथा सभी नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। 23 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तीमापुरम के पास सुरक्षा बलों के ट्रक को आईईडी से विस्फोट करने में शामिल रहना पाया गया। घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे। सभी चारों को 30 जून को गिरफ्तार कर एक जुलाई को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त घटना में शामिल 6 नक्सलियों को पूर्व में किया जा चुका है। जगरगुण्डा से निरीक्षक सुरेद्र यादव के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम उरसांगल, मण्डीमकरा, गोंदपल्ली की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति अपनी ओर पुलिस को आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 5 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: पुनेम सुक्का (डीएकेएमएस सदस्य), मिडिय़म देवा उर्फ एंगा पाण्डू (डीएकेएमएस सदस्य), भोगाम मल्ला (डीएकेएमएस सदस्य), मुचाकी भीमा (मिलिशिया सदस्य) एवं तामू नंदा (मिलिशिया सदस्य) का होना तथा सभी नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। सभी का 6 अप्रैल को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मण्डीमरका एवं गोंदपल्ली के मध्य सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल रहना पाया गया। सभी पांचों नक्सलियों को 30 जून को गिरफ्तार कर एक जुलाई को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।