वृद्ध की हत्या, फरार दंपत्ति बंदी

jagtachhattisgarh

वृद्ध की हत्या, फरार दंपत्ति बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर,27 मई। बोधघाट थाना क्षेत्र के संतोषी वार्ड में 2 माह पहले एक वृद्ध के द्वारा अपनी साइकिल मांगने पर नशे में धुत्त पति-पत्नी ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई थी। घटना के बाद दोनों पति पत्नी फरार हो गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया के ससुर केवल नेताम से 3 मार्च को धनपति नाग सायकल मांगकर ले गया था। काफ़ी समय तक आरोपी सायकल लेकर वापस नहीं आने से केवल नेताम धनपति नाग के घर पहुँचा, जहां धनपति और उसकी पत्नी सरोज नाग दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। केवल नेताम के द्वारा अपनी साइकिल मांगने पर गुस्से में आकर दोनों पति पत्नी सायकल को वापस नहीं करने की बात कहते हुए और तुम्हें जान से मारकर सायकल को खा जायेंगे कहते हुए दोनों आरोपियों ने मिलकर केवल नेताम को जान से मारने हमला कर दिया। इस घटना में प्रार्थी को गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी मौत हो गई। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर धनपति नाग, सरोज नाग घटना दिन से फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों की सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ किया गया, जहां दोनों आरोपियों द्वारा हत्या करने की बात स्वीकार की।