रात होटल-लॉज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार में पुलिस की दबिश
रात होटल-लॉज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार में पुलिस की दबिश
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी। हाईपर क्लब शूटआउट के बाद एक सप्ताह पहले दिए गए निर्देशों की स्थिति परखने शहर पुलिस ने रविवार रात होटल, लॉज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया ।
पुलिस नेतेलीबांधा और माना, मंदिर हसौद इलाके में स्थित मरीन ड्राईव पास होटल लॉज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार की आकस्मिक चेकिंग किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने निर्देशित समय में बंद करने, सर्विस रोड में वाहन की पार्किंग नहीं कराने और अन्य नियमों का पालन करने संबंधी चेकिंग की गई। इसके साथ ही नशे की सामग्री सप्लाई, विक्रय की भी चेकिंग की गई। हाईवे रोड में स्थित ढ़ाबा जहां लोग सर्विस रोड में अपनी वाहनों को पार्किंग कर यातायात बाधित करते है, ऐसे ढ़ाबा संचालकों को वाहनों को सर्विस रोड़ में पार्किंग नहीं कराने संबंधी चेतावनी दी गई तथा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई। साथ ही संचालकों को कहा गया कि ढ़ाबों में गार्ड अथवा बाउंसर रखें जो वाहनों को सर्विस रोड़ में खड़ी ना होने दे जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों, नशा कर व्हीआईपी रोड़ के आसपास हुडदंग करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी। हाईपर क्लब शूटआउट के बाद एक सप्ताह पहले दिए गए निर्देशों की स्थिति परखने शहर पुलिस ने रविवार रात होटल, लॉज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया ।
पुलिस नेतेलीबांधा और माना, मंदिर हसौद इलाके में स्थित मरीन ड्राईव पास होटल लॉज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार की आकस्मिक चेकिंग किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने निर्देशित समय में बंद करने, सर्विस रोड में वाहन की पार्किंग नहीं कराने और अन्य नियमों का पालन करने संबंधी चेकिंग की गई। इसके साथ ही नशे की सामग्री सप्लाई, विक्रय की भी चेकिंग की गई। हाईवे रोड में स्थित ढ़ाबा जहां लोग सर्विस रोड में अपनी वाहनों को पार्किंग कर यातायात बाधित करते है, ऐसे ढ़ाबा संचालकों को वाहनों को सर्विस रोड़ में पार्किंग नहीं कराने संबंधी चेतावनी दी गई तथा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई। साथ ही संचालकों को कहा गया कि ढ़ाबों में गार्ड अथवा बाउंसर रखें जो वाहनों को सर्विस रोड़ में खड़ी ना होने दे जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों, नशा कर व्हीआईपी रोड़ के आसपास हुडदंग करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की।