डरा-धमका कर नाबालिग से रेप, अधेड़ बंदी

jagtachhattisgarh

डरा-धमका कर नाबालिग से रेप, अधेड़ बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 9 जून। डरा-धमका कर नाबालिग से रेप करने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी एक जून को 12.30 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है। उसने आशंका व्यक्त की कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहृरण कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में गुम इंसान क्रमांक 27/24 एवं अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने पुलिस अधीक्षक कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला के दिशानिर्देशन पर , अति.पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक कांकेर मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली ने अलग-अलग टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपी की पता तलाश की। इस टीम द्वारा संभावित स्थानों में लगातार खोजबीन कर जगदू राम कोर्राम के कब्जे से नाबालिग को चर्रे मर्रे में बरामद किया गया। पीडि़ता से पूछताछ करने पर आरोपी जगदू राम कोर्राम (53 वर्ष) के द्वारा उसे बहला फुसलाकर ले जाकर रेप करने की बात कही। बालिका के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376,376 (2)(ढ़) भादवि. 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल को बरामद किया गया। आरोपी जगदू राम कोर्रार्म के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से 8 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर, जेल दाखिल किया गया ।