टीकमगढ़ में अवैध कब्जाधारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर:82 एकड़ गोचर भूमि से हटाया अवैध कब्जा; तहसीलदार ने 8 करोड़ बताई जमीन की कीमत
टीकमगढ़ में अवैध कब्जाधारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर:82 एकड़ गोचर भूमि से हटाया अवैध कब्जा; तहसीलदार ने 8 करोड़ बताई जमीन की कीमत
जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला है। मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत नादिया में तहसीलदार ने गोचर भूमि से लोगों का अवैध कब्जा हटाया। इस दौरान गोचर भूमि पर बने मकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोज किया गया। मौके पर राजस्व अमले के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत नादिया में गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 2 दिन पहले मौके का निरीक्षण कर अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित किया गया था। गुरुवार को पुलिस बल के साथ करीब 82 एकड़ गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने गोचर भूमि पर तार फेंसिंग कर कच्चे मकान का निर्माण कर लिया था। जेसीबी मशीन से कच्चे मकान गिराकर तार फेंसिंग हटाई जा रही है। 8 करोड़ रुपए की भूमि कराई मुक्त तहसीलदार ने बताया कि तकरीबन 30 से 35 लोगों ने करीब 82 एकड़ गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। आज पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने जमीन की अनुमानित कीमत करीब 8 करोड रुपए बताई है। विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है।
जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला है। मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत नादिया में तहसीलदार ने गोचर भूमि से लोगों का अवैध कब्जा हटाया। इस दौरान गोचर भूमि पर बने मकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोज किया गया। मौके पर राजस्व अमले के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत नादिया में गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 2 दिन पहले मौके का निरीक्षण कर अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित किया गया था। गुरुवार को पुलिस बल के साथ करीब 82 एकड़ गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने गोचर भूमि पर तार फेंसिंग कर कच्चे मकान का निर्माण कर लिया था। जेसीबी मशीन से कच्चे मकान गिराकर तार फेंसिंग हटाई जा रही है। 8 करोड़ रुपए की भूमि कराई मुक्त तहसीलदार ने बताया कि तकरीबन 30 से 35 लोगों ने करीब 82 एकड़ गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। आज पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने जमीन की अनुमानित कीमत करीब 8 करोड रुपए बताई है। विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है।